FAU-G Vs PUBG: BattleGround और GalwanValley की जंग में बेहतर क्या?

FAU-G भले ही PUBG की जगह आया हो और दोनों का बेस एक हो, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है. क्या अंतर है, ये हम आपको बता रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Jan 2021-8:46 pm,
1/6

PUBG को बाय-बाय, FAU-G का वेलकम

भारत में गेमिंग के शौकीनों के लिए Make in India गेम Fearless And United – Guards यानी FAU-G लांच हो गया है. 26 जनवरी को लांच होने के महज कुछ ही घंटों में FAU-G को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. FAU-G गेम को लाने की घोषणा PlayerUnknown's Battlegrounds यानी PUBG के बैन होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने की थी और अब लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि FAU-G भले ही PUBG की जगह आया हो और दोनों का बेस एक हो, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है. क्या अंतर है, ये हम आपको बता रहे हैं.

2/6

बैटलग्राउंड मोड

FAU-G और PUBG में सबसे बड़ा अंतर इसके बैटलग्राउंड का है. एक तरफ PUBG ओपन सोर्स बैटलग्राउंड गेम है, जिसमें कोई भी, कभी भी एंटर कर सकता है. तो दूसरी तरफ FAU-G में तीन गेम मोड हैं. पहला है-The Galwan Valley, दूसरा है -Team Deathmatch और तीसरा है -Free for All. 

 

3/6

हथियार

FAU-G और PUBG में सबसे बड़ा अंतर हथियारों को लेकर है. PUBG में लोग अपनी पसंद के हथियारों के साथ उतर सकते हैं, जबकि FAU-G के The Galwan Valley मोड में आपको बिना हथियारों के उतरना है. क्योंकि गलवान वैली में भारत और चीन दोनों ही देशों के सैनिकों के पास हथियार नहीं होते. गलवान वैली में जो झड़प हुई थी, उसमें भी हैंड टू हैंड लड़ाई हुई थी. ये इन दोनों गेम्स में सबसे बड़ा अंतर है. हालांकि FAU-G के तीसरे मोड यानी Free For All में ये सारी सुविधाएं मौजूद हैं. 

4/6

कमांड

FAU-G और PUBG में अंतर कमांड का भी है. FAU-G में कैरेक्टर न तो छिप सकता है और न ही अपने मनमुताबिक फ्लिप, जंप, हाइड कर सकता है और न ही किक लगा सकता है. ये सब कुछ ऑटोमेटिक मोड में है. जबकि PUBG में लड़ाई बाकायदा प्लान करके की जाती है. घरों में या पत्थर के पीछे छिप सकते हैं. लोकेशन बदल सकते हैं, जबकि FAU-G में सिर्फ पहाड़ियों पर लड़ाई होती है. 

5/6

साउंड

किसी भी गेम में साउंड सबसे अहम हिस्सा होता है. म्यूजिक के अलावा  PUBG में गेम खेल रहे लोग आपस में बात भी कर सकते हैं और हमलों की प्लानिंग भी कर सकते हैं. क्योंकि वो एक टीम का हिस्सा होते हैं. जबकि FAU-G में ये ऑप्शन अभी नहीं है. आने वाले समय में हो सकता है कि ये अपडेट्स शामिल कर लिए जाएं.

 

6/6

डाउनलोडिंग

PUBG गेम भारत के बाजार से पूरी तरह से गायब है, तो FAU-G अभी अभी बाजार में आया है. ऐसे में FAU-G की तरफ ही रुख करना सही होगा. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ये FAU-G का पहला ही अपडेट है. आने वाले समय में FAU-G में और भी फीचर शामिल किए जा सकते हैं. ऐसे में कुछ न होने से बेहतर है, कुछ का तो होना.

FAU-G लांच होते ही Memes की बाढ़, कुछ ने लिए मजे तो कुछ ने की तारीफ

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link