Flipkart Offer Zone: Smartphones से लेकर Smart TV तक, आधे से कम दाम में घर ले जाएं ये टॉप गैजेट्स
Flipkart Offer Zone: अगर आपको अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स बेहद सस्ते में मिल जाएं तो क्या आप ऐसा मौका हाथों से जाने देंगे? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के फ्लिपकार्ट ऑफर जोन (Flipkart Offer Zone) से आप स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी से लेकर कई सारे टॉप गैजेट्स बंपर छूट पर खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर जोन के बेस्ट पांच ऑफर्स के बारे में जानते हैं..
रेडमी नोट 10 प्रो: रेडमी (Redmi) का 128GB स्टोरेज वाला ये फोन 19,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अपने पुराने फोन के बदले में इसे खरीदकर आप 15,250 रुपये तक बचा सकते हैं और इस तरह, इस स्मार्टफोन को 749 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डील में कई आकर्षक बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
शाओमी एमआई 5A एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी: 32-इंच के डिस्प्ले वाले इस स्मार्ट टीवी को 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 24,999 रुपये है. HDFC Bank या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड्स को इस्तेमाल करके आप 750 रुपये बचा सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलनर पर आपको 11 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी. इस तरह, आपके लिए इस टीवी की कीमत 3,749 रुपये हो जाएगी.
इन्फिनिक्स इनबुक X1 थिन एंड लाइट लैपटॉप: 49,999 रुपये की कीमत वाला इन्फिनिक्स का यह लैपटॉप 29,990 रुपये में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट और मिल जाएगा और पुराने लैपटॉप के बदले में इसे खरीदकर आप 18,100 रुपये की बचत कर सकेंगे. आपके लिए इस लैपटॉप की कीमत 10,390 रुपये हो सकती है.
फायर-बोल्ट ऑल्माइटी स्मार्टवॉच: ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेन्ट फीचर वाली 14,999 रुपये की ये स्मार्टवॉच 66% के डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में बेची जा रही है. इस डील में आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं और आप चाहें तो इसे 449 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर भी घर लेकर जा सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी टैब S7+: स्टाइलस के साथ मिलने वाले इस टैब मन आपको 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया जा रहा है. 76,999 रुपये की जगह ये टैबलेट 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर से 13,500 रुपये और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करके 2,500 रुपये बचाए जा सकते हैं. इस सैमसंग के टैबलेट को 33,999 रुपये में लिया जा सकता है.