Time Bomb की तरह फटेगा Geyser! नहाते वक्त भूलकर भी न करे ये 5 गलतियां; जा सकती है जान
Water Heater Geyser Tips And Tricks, Geyser Blast, Geyser Common Mistakes: भारत में अब जोरों की सर्दी पड़ रही है. ठंड में सबसे ज्यादा गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. हर काम के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. चाहे वो नहाना हो या फिर बर्तन धोना. गीजर की जरूरत काफी आम है. घर में गीजर सबसे फायदेमंद माना जाता है, लेकिन यह खतरनाक भी है. गीजर का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर कई लोग ऑफ करना भूल जाते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
वक्त रहते करें गीजर ऑफ
अक्सर लोग जरूरत के समय गीजर तो ऑन कर देते हैं, लेकिन काम पूरा होने के बाद गीजर बंद करना भूल जाते हैं. आज-कल ऑटोमैटिक ऑफ वाले गीजर आने लगे हैं. लेकिन अभी भी जो पुराने गीजर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें यह सुविधा नहीं है. अगर गीजर ज्यादा देर तक ऑन रह जाए तो उससे गीजर में ब्लास्ट होने की घटना भी हो सकती है. इसलिए वक्त रहते ऑफ कर दें. ताकि बड़ा हादसा न हो.
खुद से न फिट करें गीजर
अगर आपने नया गीजर खरीदा है और कुछ पैसे बचाने के लिए आप खुद से गीजर फिट करने का सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. अगर कुछ भी इधर-उधर हो जाएगा तो बहुत भारी पड़ जाएगा. इसलिए गीजर फिट करने के लिए इंजीनियर की ही मदद लें.
गैस वाले गीजर से बचें
बिजली की खपत ज्यादा न हो... इसलिए लोग गैस वाले गीजर खरीदते हैं. इन गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस होती है, जो कार्बन डाय ऑक्साइड पैदा करती हैं. अगर आपने भी बाथरूम में गैस गीटर लगवाया है, तो एग्जॉज फैन जरूर लगवाएं. ताकि गीजर से निकलने वाली गैस को बाहर निकलने की जगह मिले और वो बाथरूम में जमा न होने पाए.
बच्चों से रखिए दूर
बाथरूम में गीजर लगवाते समय अक्सर लोग गलती कर जाते हैं. वो ऊपर की तरफ नहीं बल्कि थोड़ा नीचे लगवाते हैं. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उसको उनकी पहुंच से दूर लगवाएं. ताकि बच्चे का हाथ न लग पाए. गीजर से उनको शॉक भी लग सकता है.
ISI मार्क वाला गीजर ही खरीदें
अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में लोकल गीजर खरीद लेते हैं, जो ISI मार्क वाले नहीं होते हैं. अगर आप गीजर खरीदना चाहते हैं तो ISI मार्क वाला ही गीजर खरीदें. लोकर गीजर कम स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है और वो शॉकप्रूफ भी नहीं होते हैं.