फालतू Email से भर गया है आपका Gmail अकाउंट? इस Trick से चुटकियों में करें Delete

Gmail का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. ई-मेल की यह सबसे पॉपुलर सर्विस है. इसके बिलियन से अधिक यूजर है. अकाउंट में दिन में सैकड़ो मेल आते हैं. समय न होने पर डिलीट नहीं हो पाते और देखते ही देखते हजारों मेल इकट्ठे हो जाते हैं. उनमें से तो कई स्पैम मेल होते हैं. कई मेल्स तो हेवी फाइल्स के साथ आते हैं जो फालतू स्टोरेज घेर लेते हैं. बता दें, Google अपने जीमेल यूजर्स को 15GB तक का स्टोरेज देता है. इससे अधिक स्टोरेज प्राप्त करने के लिए पैसे खर्च करके सर्विस लेनी पड़ती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चुटकियों में फालतू ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं...

मोहित चतुर्वेदी Mon, 01 Aug 2022-9:09 am,
1/5

मेल को डिलीट करें

Gmail अकाउंट खोलें. सर्च बार पर "has:attachment larger:10M" टाइप करें. यह ऐसी मेले खोज लेगा जो 10 एमबी से ऊपर हो. अगर आप बड़ी फाइल डिलीट करना चाहते हैं तो 10 की जगह और कोई संख्या लिख सकते हैं. जीमेल के सर्च रिजल्ट में जाकर आप अनचाही मेल को डिलीट कर सकते हैं. Trash सेक्शन में जाकर उसे खाली कर दें. पुरानी मेल को डिलीट करने के लिए सेंडर का नाम सर्च बार में टाइप करें. सारी मेल आने के बाद आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं. 

2/5

कैसे बचाएं जीमेल स्टोरेज को फुल होने से

इसके लिए सबसे पहले अनावश्यक ई-मेल को अनसब्सक्राइब करें. पुरानी ई-मेल को डिलीट कर दें. इस बात को ध्यान रखें कि अनसब्सक्राइब  करने के बाद मेल बंद होने में कुछ दिन का समय लगता है. 

3/5

धुंधली और डुप्लीकेट फोटो को हटाएं

अपनी गूगल फोटो लाइब्रेरी को एक बार विजिट करें. देखें कौन सी फोटो धुंधली है. कौन सी फोटो डुप्लीकेट है. इन Photos को हटाएं.

4/5

एक और जीमेल अकाउंट बना सकते हैं और सारी फोटोज का बैकअप ले सकते हैं

अगर आपके पास बहुत सारा डाटा स्कैन करने को है तो आप जल्दी से एक जीमेल अकाउंट बना सकते हैं. इस अकाउंट को आप फोटोज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्थिति में आपका काफी तनाव कम हो जाएगा. 

5/5

फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल

अगर आपके फोन की स्टोरेज 256 जीबी या 512 जीबी की है तो आप अपने फोटो को यहां मूव करा लें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link