Goodbye 2022: ये साल रहा इन धमाकेदार Smartwatches के नाम, जमकर हुई बिक्री
Cheapest Smartwatch: स्मार्टवॉच की सेल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है, इन्होने फिटनेस ट्रैकर्स की जगह ले ली है. अधिकांश सस्ती स्मार्टवॉच फिटनेस और हेल्थ फीचर्स से भरी होती हैं, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्वास्थ्य को पूरी तरह से नियंत्रित कर सकते हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच लाए हैं जो फ्रेंडली हैं और इनकी कीमत 5,000 रुपये से भी कम है.
OnePlus Nord Watch की कीमत 4,999 रुपये है और इसका डिस्प्ले साइज 1.78-इंच है. ये AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच यूजर्स को काफी पसंद आ रही है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें हार्ट रेट, स्लीप, SpO2 के साथ स्टेप ट्रैकर मिल जाता है.
Gizmore GizFit Glow Luxe की कीमत 3,499 रुपये है. इसमें आपको 1.32-inch का HD AMOLED डिस्प्ले और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. GizFit Glow Luxe एक धमाकेदार ब्लूटूथ calling smartwatch है जो ग्राहकों को काफी पसंद आई है.
Amazfit Bip 3 Smartwatch की कीमत 2,799 रुपये है. ये 60 स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है. इस स्मार्टवॉच 1.69-इंच के डिस्प्ले से लैस है और ये 5ATM वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है.
Glow Luxe smartwatch की कीमत 3,499 है और ये मेड इन डिंडिया स्मार्टवॉच है. ये एक क्लासिक लुक वाली स्मार्टवॉच है जो आपको काफी पसंद आएगी. Gizmore Glow Luxe smartwatch में 1.32-inch का फुल टच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फुल चार्जिंग में ये 15 दिनों तक चल सकती है.
Realme Watch 3 Pro स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये है. इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है. ये स्मार्टवॉच बिल्ट इन GPS के साथ आती है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.