Goodbye 2022: इस साल बजा इन धांसू डिवाइसेज का डंका! मार्केट में नहीं है इनका कोई तोड़

Goodbye 2022: वैसे तो कई डिवाइसेज थे जिन्होंने इस साल भारतीय मार्केट में हलचलें बढ़ाई हैं लेकिन इनमें से आज हम 5 डिवाइसेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इनमें सबसे आगे रहे हैं.

विनीत सिंह Dec 30, 2022, 17:01 PM IST
1/5

Apple 2022 iPad Air सिलिकॉन और M1 चिप के साथ साल 2022 में धमाल मचाने वाला एक तगड़ा दिअवाइस है. इसमें दमदार M1 चिप और 8-कोर CPU के साथ ही 8-कोर जीपीयू ऑफर किया गया है जो बेहतरीन ग्राफिक्स ऑफर करता है. इसकी कीमत 599 डॉलर है. 

2/5

सैमसंग 2022 नियो QLED सीरीज के साथ दमदार प्रोसेसिंग एक्सपीरियंस हासिल किया जा सकता है. इस कलेक्शन में 3 टीवी - QN900B, QN800B, और QN95B शामिल हैं. इस प्रोसेसर में न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, 8K रिज़ॉल्यूशन एक 3D जैसी छवि प्रदान करता है जो खेल या पल्स-पाउंडिंग एक्शन देखने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. QN95B में बेहद रियलिटी वाला एक्सपीरियंस मिलता है ये 4K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है. इसकी कीमत 1,999.99 डॉलर है. 

3/5

इस साल डीजेआई मिनी 3 प्रो कैमरा ड्रोन को काफी पसंद किया गया है. इस कैमरा ड्रोन का वजन 249 ग्राम से कम है और इसमें त्रि-दिशात्मक बाधा संवेदन लगा हुआ है. डीजेआई मिनी 3 प्रो कैमरा ड्रोन के साथ आप दुनिया को एक अलग अंदाज में देख सकते हैं. 249 ग्राम से कम वजनी, ये एक बेहद हल्का और पोर्टेबल कैमरा है, इसके लिए अधिकांश देशों में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है. कीमत की बात की जाए तो ये 759 डॉलर है. 

4/5

Google Pixel 6a स्मार्टफोन Google Tensor चिप के साथ आने वाला एक पॉपुलर स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन ने साल 2022 में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. ये एक शक्तिशाली स्मार्टफोन है जिसमें Google Tensor चिप को शामिल किया गया है. इस प्रोसेसर के लुक से लेकर इसका डिजाइन बेहद ही जोरदार है. ग्राहक इसे 349 रुपये में खरीद सकते हैं. 

5/5

2022 के बेस्ट टेक गैजेट्स की हमारी लिस्ट में सबसे पहले एम2 प्रोसेसर वाला ऐपल मैकबुक एयर है. इसमें 2 थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के साथ एक स्लिम डिजाइन देखने को मिलता है. इसमें यूजर्स को 8 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक के खूबी देखने को मिल जाती है. गर्म होने से बचाने के लिए इसमें M1 MacBook Air जैसा फैनलेस डिज़ाइन मिलता है. इसके कीमत 1,199 डॉलर है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link