कैसे जानें App फर्जी है या असली? डाउनलोड से पहले इन बातों का रखें ध्यान वरना हो सकती मुसीबत
Smartphone में कई तरह के Apps की भरमार होती है. जो कि हम Google Play Store से डाउनलोड करते हैं. ऐसे में Google Play Store से Apps डाउनलोड कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि इनमें से कोई फर्जी तो नहीं. क्योंकि इस फर्जी Apps के माध्यम से हैकर्स आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की App डाउनलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखें.
डाउनलोड से पहले App को चेक करें
Google Play Store से किसी भी App को डाउनलोड करने से पहले उसे ठीक से चेक कर लें. क्योंकि नकली App अक्सर असली App से मिलते-जुलते होते हैं और उनमें बहुत छोटा सा अंतर देखने को मिलता है. इसलिए App को ठीक से चेक करें कि कहीं आप कोई फर्जी App तो डाउनलोड नहीं कर रहे हैं. फर्जी App के नाम की स्पेलिंग या आइकन में गड़बड़ देखने को मिलेगी.
डेवलपर को वेरिफाई करना है जरूरी
किसी भी App को डाउनलोड करने से पहले Google Play Store पर उस App के डेवलपर को वेरिफाई करना जरूरी है. क्योंकि Fake App बनाने वाले अक्सर ओरिजनल App के डेवलपर के नाम को कॉपी कर लेते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि ओरिजनल App के डेवलपर की डिटेल आसानी से मिल जाती है जबकि नकली App बनाने वाले की डिटेल शो नहीं होती.
डाउनलोड की संख्या पर ध्यान दें
अगर आप Google Play Store से App डाउनलोड कर रहे हैं तो एक बार उसके Downloads की संख्या भी जरूर चेक कर लें. ओरिजनल App की डाउनलोड संख्या करोड़ों में होगी जबकि फर्जी ऐप के डाउनलोड काउंट काफी कम होते हैं.
Review से भी मिलेगी मदद
असली और नकली App की पहचान के लिए App के रिव्यू पढ़ना बेहद जरूरी है. रिव्यू से आपको काफी हद तक App की सच्चाई का अंदाजा हो जाता है. जिन Apps की बहुत ज्यादा तारीफ की जा रही हो या उसके बारे में बहुत नेगेटिव बताया जा रहा हो तो उन पर जल्दी भरोसा न करें.
हैकर्स से बचाएं
Fake Apps डाउनलोड कर लेने की वजह से यूजर्स पूरी तरह से हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में बेमतलब के Apps डाउनलोड करने से बचें. साथ ही किसी भी अनजान SMS या Link पर भी क्लिक करने से बचे.