हफ्ते में कितने दिन बंद रखना चाहिए फ्रिज? 99 % लोग करते हैं गलती
Fridge Power Cut: खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए लोग रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अधिकतर लोग फ्रिज को पूरे दिन ऑन रखते हैं. वहीं कुछ लोग बीच में कई-कई बार इसे बंद कर देते हैं, ताकि बिजली की बचत हो और फ्रिज ज्यादा हीट न हो.अब सवाल ये उठता है कि आखिर हफ्ते में कितने दिन फ्रिज को ऑफ करना चाहिए.
फ्रिज बंद करना सही?
अगर आपको लगता है कि फ्रिज को कुछ दिनों या घंटो के लिए बंद करने पर फ्रिज खराब नहीं होगा और लंबे समय तक चलेगा तो आप गलत है.
ऑटो कट ऑफ फीचर
दरअसल, फ्रिज में ऑटो कट ऑफ का फीचर होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर फ्रिज खुद ही ऑफ हो जाता है. ऐसे में इसे बंद करने की जरूरत नहीं होती है.
ओवरलोड नहीं होगा
ऐसा इसलिए, क्योंकि फ्रिज में लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ही कूलिंग करने के बाद पावर कट कर देता है और फ्रिज पर ओवरलोड नहीं पड़ता है.
इस समय करें बंद
फ्रिज को सिर्फ सफाई या रिपेयरिंग के दौरान ही बंद करना चाहिए. वहीं, अगर आप महीने भर के लिए बाहर जा रहे हैं, तो आप फ्रिज को बंद कर सकते हैं
बिजली की बचत
फ्रिज के ऑटो कट होने के बाद कंप्रेसर भी बंद हो जाता है, जिससे बिजली की बचत होती रहती है. जब फ्रिज को कूलिंग की जरूरत पड़ती है, कंप्रेसर अपने आप वापस शुरू हो जाता है.
नुकसान की न करें फिक्र
आपको बता दें कि अगर आप घर से 1-2 दिन के लिए भी बाहर जा रहे हैं तो भी फ्रिज को ऑन करके छोड़ सकते हैं. इससे कोई नुकसान नहीं होगा.