WiFi Tips and Tricks: घर के WiFi से हो सकते हैं कंगाल! इन स्टेप्स को करें फॉलो वरना चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
WiFi Tips and Tricks to Avoid Virus and Hacking: आज के इस दौर में आमतौर पर सभी लोगों के स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन होता है लेकिन घर के लिए ज्यादातर लोग वाईफाई (WiFi) का इस्तेमाल पसंद करते हैं. वैसे तो वाईफाई से हमें हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है लेकिन इसके साथ-साथ लोगों को ठगने के लिए, ये हैकर्स के लिए भी एक आसान जरिया है. आज हम आपको पांच ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने वाईफाई कनेक्शन को हैकर्स से बचाकर रख सकते हैं वरना आपको काफी लंबा चूना लग सकता है..
वाईफाई सेटअप करने के बाद सबसे पहले करें ये काम
एक बार आपके घर में वाईफाई लग गया है तो सबसे पहले उसका पासवर्ड बदलें. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लगाया गया पासवर्ड काफी बेसिक और आसान होता है और ऐसे में वाईफाई सेटअप के बाद आपको एक कठिन पासवर्ड सेट करना चाहिए जो आसानी से हैक न किया जा सके.
ये नहीं होना चाहिए आपके वाईफाई का नाम
हैकिंग और वायरस से बचने के लिए पासवर्ड के साथ-साथ अपने नेटवर्क का नाम भी बदलें. नेटवर्क को एक नया नया, यानी एसएसआईडी (SSID) दें जो आपका नाम, आपकी लोकेशन या फिर ऐसी कोई दूसरी आम जानकारी न हो.
सेटिंग्स में जाकर करें ये बदलाव
आपको बता दें कि डिफॉल्ट सेटिंग्स के चलते कई बार आपका वाईफाई राउटर हार्ड ड्राइव्स को इंटरनेट से कनेक्ट करने की इजाजत दे देता है. इसे रिमोट एक्सेस कहते हैं. आपको बता दें कि वाईफाई की सेटिंग्स में जाकर रिमोट एक्सेस को बंद करें क्योंकि ये वायरस अटैक का एक बड़ा कारण हो सकता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना न भूलें
जैसे आप अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते हैं, अपने वाईफाई राउटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी आपको अपडेट करना चाहिए. नए अपडेट्स से आपके वाईफाई को नए सिक्योरिटी अपडेट और फीचर्स मिल जाते हैं जो आपके लिए ही अच्छे साबित होते हैं. अगर आप चाहें तो ऑटोमैटिक अपडेट्स के ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं.
वाईफाई को इस समय बंद कर दें
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने वाईफाई को हर समय ऑन रखें. जब आपको इंटरनेट की जरूरत न हो, जब आप सोने जा रहे हैं या फिर जब आप घर से बाहर हो, तो अपने वाईफाई को बंद करना न भूलें. इस तरह भी आप हैकर्स और वायरस के हमले से सेफ रह सकते हैं.