गदर काटने आया 12 हजार रुपये वाला स्टाइलिश 5G Smartphone, डिजाइन देखकर लोग बोले- क्रेजी किया रे...

5G Smartphone Under 12k: भारत में 5G सर्विस शुरू हो गई है और कई शहरों में 5जी शुरू भी हो गया है. 5जी आते ही कई कंपनियों ने मार्केट में कम कीमत वाले 5जी फोन्स उतार दिए हैं. हाल ही में Lava ने देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब Infinix ने देश में 12 हजार रुपये वाला फोन पेश किया है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है. फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं और यह फोन कई 5G बैंड्स के साथ आता है. इस फोन का नाम Infinix Hot 20 5G है. आइए जानते हैं Infinix Hot 20 5G की कीमत और फीचर्स...

1/5

Infinix Hot 20 5G Price in India

भारत में Infinix Hot 20 5G की कीमत सिर्फ 11,999 रुपये है. फोन ती कलर (स्पेस ब्लू, ब्लास्टर ग्रीन और रेसिंग ब्लैक) में उपलब्ध है. फोन को देश में केवल 4GB + 64GB वैरिएंट में पेश किया गया है. 

2/5

Infinix Hot 20 5G Specifications

Infinix Hot 20 5G में 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 240Hz टच सैंपलिंग रेट प्रोड्यूस करता है. फोन का डिजाइन भी शानदार है, फैन्स फोन के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. 

3/5

Infinix Hot 20 5G Camera

Infinix Hot 20 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, डेप्थ सेंसर और डुअल LED फ्लैश मिलता है. वहीं सामने की तरफ  LED फ्लैश-असिस्टेड 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है. फोन का कैमरा जबरदस्त है. उसमें शॉर्ट-वीडियो मोड, सुपर नाइटस्केप, पोर्ट्रेट मोड और आई-ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

4/5

Infinix Hot 20 5G Battery

Infinix Hot 20 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन फुल चार्ज में आराम से 3 दिन तक चलेगा. फोन भी करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.

5/5

Infinix Hot 20 5G Features

बाकी चीजों की बात करें तो, Infinix Hot 20 5G Android 12 OS पर चलता है, जो XOS 10 6.0 UI के साथ ओवरले किया गया है. फोन में डाइमेंशन 810 चिपसेट मिलेगा. फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही 3 जीबी एक्सटेंडेड रैम भी मिलती है. फोन में 12 5G बैंड, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक का भी सपोर्ट है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link