iPhone 14 लॉन्च होते ही फैन्स ने की Memes की बरसात! नए अंदाज में सामने आए Kidney Jokes

iPhone 14 Memes & Jokes: Apple ने इस सप्ताह लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, लेकिन फैन्स और ऑनलाइन नेटिजन्स ने पहले ही ट्विटर पर Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप के मेजदार मीम्स बनाना और शेयर करना शुरू कर दिया है. लॉन्च होने के तुरंत बाद iPhone 14 हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा. कीमत सामने आते ही किडनी जोक्स से ट्विटर भर गया. कई ऐसे मजेदार जोक्स हैं, जिनको खूब शेयर किया जा रहा है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही iPhone 14 Memes पर...

मोहित चतुर्वेदी Thu, 08 Sep 2022-11:34 am,
1/6

सालों से चल रहा है ऐसा डिजाइन

iPhone के डिजाइन में पिछले कुछ सालों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. iPhone X आने के बाद से ही डिजाइन वैसा ही है. iPhone 14 में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछली साल की तरह इस बार भी यह मीम वायरल हो रहा है.

2/6

iPhone 13 Pro की तरह दिखता iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro के लॉन्च होने के तुरंत बाद यह फोटो वायरल हुई. इसमें बताया गया है कि दोनों ही फोन दिखने में एक जैसे हैं. शख्स जो शर्ट पहना है उसकी का नया पीस हाथ में लेकर बैठा है.

 

3/6

कीमत सुनने के बाद आए ऐसे मीम्स

आईफोन 14 की कीमत करीब 80 हजार से शुरू होती है. ऐसे में यह मीम काफी वायरल हो रहा है.

4/6

iPhone 13 जैसा iPhone 14

उम्मीदें थीं कि आईफोन 14 के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे. लेकिन वैनिला मॉडल बिल्कुल iPhone 13 जैसा दिखता है.

5/6

कीमत सुनकर आए ऐसे रिएक्शन्स

आईफोन हमेशा से ही ज्यादा कीमत के लिए जाना जाता है. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार फोन की कीमत ज्यादा नहीं होगी. लेकिन इस बार भी कीमत ज्यादा ही देखने को मिली. उसके बाद लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए.

6/6

फिर सामने आए किडनी जोक्स

आईफोन के लॉन्च होते ही किडनी जोक्स की बाढ़ आ जाती है. इस बार भी नए अंदाज में किडनी जोक्स को वायरल किया जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link