iPhone 14 से ज्यादा डिमांड में है Apple का ये फोन! सेल में बिक रहा है धड़ल्ले से

iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Pro: कुछ दिन पहले ही, ऐप्पल (Apple) ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के नए मॉडल, iPhone 14 Plus की सेल शुरू की. iPhone 14 Mini मॉडल को रिप्लेस करने वाले इस मॉडल से कंपनी को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उनका यह प्लान उन्हीं पर भारी पड़ गया है. दरअसल ये नय मॉडल लोगों को इम्प्रेस नहीं कर सका है और कंपनी के दूसरे एक मॉडल से हार गया है..

1/5

आईफोन 14 प्लस को iPhone 14 सीरीज के साथ 7 सितंबर, 2022 को ही लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने इस मॉडल को थोड़ा देर से सेल के लिए उपलब्ध किया है. इसे 9 सितंबर से प्री ऑर्डर किया जा सकता था और 7 अक्टूबर, 2022 से इसे सेल के लिए उपलब्ध किया गया. 

2/5

ऐप्पल ने आईफोन 14 प्लस को इसीलिए लॉन्च किया था कि उनका मार्केट बढ़े और इसकी काफी सेल हो और कंपनी उम्मीद भी कुछ ऐसी ही कर रही थी. बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए इस प्लस मॉडल की डिमांड काफी कम है. 

3/5

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 Plus से ज्यादा बिक्री iPhone 14 Series को प्रो मॉडल्स, iPhone 14 Pro और Phone 14 Pro Max की हो रही है क्योंकि उनकी चिप बेहतर है और इसलिए पर्फॉर्मेंस भी बेहतर है. बता दें कि iPhone 14 Plus के डिस्प्ले के साइज प्रो मॉडल जितना ही है.

4/5

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ऐप्पल आने वाले समय में iPhone 14 और iphone 14 Plus के पार्ट्स के ऑर्डर को कम कर सकती है क्योंकि ये ढंग से बिक ही नहीं रहे हैं. अगर ऐप्पल ये कदम उठाता है तो इसका असर पूरी सीरीज के शिपमेंट पर पड़ सकता है. 

5/5

बता दें कि iPhone 14 Plus के बेसिक 128GB वाले वेरिएंट को 89,990 रुपये में लिया जा सकता है, इसका 256GB वाला मॉडल 99,900 रुपये का है और 512GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link