Jio-Airtel-Vi 30 दिन की जगह सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी क्यों देते हैं? ऐसे कमा रहे हैं करोड़ों रुपये

नई दिल्ली. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि जियो, एयरटेल औ वोडाफोन आइडिया जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने एक महीने के रिचार्ज प्लान में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी क्यों देती हैं जबकि महीने कम से कम 30 दिनों का होता है? आज हम आपको बताते हैं कि कैसे दो दिन की वैलिडिटी कम करके ये कंपनियां करोड़ों रुपये कमा लेती हैं..

1/5

मंथली रिचार्ज से आपको हो रहा है नुकसान

अगर आप हर मंथली रिचार्ज कराते हैं तो आप साल भर में 12 की जगह 13 महीनों के पैसे देते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मंथली रिचार्ज में हर महीने की 28 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से आपको 12 महीनों के लिए 336 दिन के लिए बेनिफिट्स मिलते हैं. 

2/5

कंपनियां ऐसे कमाती हैं करोड़ों रुपये

जैसे, अगर आप 13 महीनों का रिचार्ज कराते हैं तो आपको कुल मिलाकर 364 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आपको बता दें कि इस तेरहवें रिचार्ज से जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां करोड़ों रुपये कमाती हैं. 

3/5

Airtel को हो रहा है इतना फायदा

आपको बता दें कि जब एयरटेल की ऐव्रेज रेवेन्यू पर पर्सन, 153 रुपये को कंपनी के सितंबर तक के यूजर बेस, 35.44 करोड़ से गुणा किया गया तो पता चला कि कंपनी इस तेरहवें रिचार्ज से लगभग 5415 करोड़ रुपये कमा रही है.  

4/5

Jio भी कमा रही है करोड़ों रुपये

देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की बात की जाए तो जियो भी इस तेरहवें रिचार्ज से 6,168 करोड़ रुपये के आस-पास कमाता है. ये आंकड़ा भी ऐव्रेज रेवेन्यू पर पर्सन को कंपनी के यूजर बेस से गुणा करके निकाला गया है. 

5/5

Vodafone Idea भी नहीं है पीछे

वीआई की बात करें तो अपने एक रिचार्ज प्लान में वो यूजर्स को 90 दिन की जगह 84 दिनों की वैलिडिटी देता है. इसी तरह महीने के रिचार्ज में भी 30 की जगह केवल 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. वीआई इस तरह 2934 करोड़ रुपये कमाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link