तस्वीरों में देखें कैसा रहा टेक्नोलॉजी के लिए ये हफ्ता, Apple को पछाड़ Xiaomi बना नंबर 3

टेक्नोलॉजी की दुनिया तमाम खबरें जिनसे पिछले हफ्ते मची बहुत हलचल

1/5

टिकटॉक 2020 का सर्वाधिक डाउनलोड वाला ऐप

TikTok फेसबुक को मात देते हुए साल 2020 का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बना है. टिकटॉक ने तीन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और एनालिटिकल फर्म App Annie ने अनुमान लगाया है कि ऐप अगले साल 1 बिलियन एक्टिव यूज़र क्लब में शामिल हो जाएगा. 

 

2/5

दूसरे नंबर पर आया फेसबुक

हालांकि, Facebook ऐप्स ने टॉप 5 सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में फेसबुक दूसरे नंबर पर स्थित है, जबकि व्हाट्सऐप मैसेंजर तीसरे स्थान पर है और इंस्टाग्राम ने पांचवे स्थान पर जगह बनाई है. Zoom मोबाइल ऐप के इस्तेमाल में इस साल वृद्धि देखी गई है, जो कि साल 2020 का चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना है.

3/5

Cyberpunk 2077 हुआ लॉन्च

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने अपने शानदार गेम Cyberpunk 2077 की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी है. Cyberpunk 2077 गेम कंप्यूटर और गूगल Stadia प्लेयर्स के लिए 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च हो गया है. जबकि इस गेम को Pacific और Eastern रीजन के यूजर्स के लिए क्रमशः 9 दिसंबर को शाम 4 और 7 बजे रिलीज किया गया है.

4/5

Xiaomi ने Apple को पछाड़ा

Xiaomi 44.41 मिलियन (करीब 4.4 करोड़) यूनिट्स के साथ 12.1 फीसदी मार्केट शेयर प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर Apple रहा है. अमेरिकी कंपनी ने तीसरी तिमाही में 40.6 मिलियन (करीब 4 करोड़) यूनिट्स बेचे हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 11.1 फीसदी का रहा है. पिछले तिमाही में OPPO पांचवे स्थान पर रहा है. कंपनी ने 29.9 मिलियन (करीब 3 करोड़) यूनिट्स स्मार्टफोन्स ग्लोबली बेचे हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 8.2 फीसदी रहा है.  

5/5

बड़ी टेक कंपनियों पर पड़ेगा यूरोप में असर

अमेजन, Google और फेसबुक जैसी बड़ी टेक कंपनियों को अवैध सामग्री से निपटने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाना होगा और नए यूरोपीय संघ के नियमों के तहत अपने प्लेटफार्मों पर विज्ञापन के बारे में अधिक विवरण प्रदान करना होगा. यदि वे नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इन कंपनियों को अपने टर्नओवर के छह फीसदी तक के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link