6 बेस्ट Signal features, अगर WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें

WhatsApp ने हाल ही में प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) को अपडेट किया है. साथ ही फेसबुक (Facebook) ने साफ कर दिया है कि अब WhatsApp से आपकी कई निजी जानकारियों को दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स (Social Media Apps) के साथ भी साझा किया जाएगा. हाल ही में कई यूजर्स WhatsApp छोड़कर नए ऐप Signal को डाउनलोड कर रहे हैं. क्या आप भी Signal के फीचर्स को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हैं? आइए बताते हैं Signal App के 6 बेहद जबर्दस्त फीचर्स

Jan 11, 2021, 14:43 PM IST
1/6

End-to-end encryption

प्राइवेसी को लेकर WhatsApp की तरह ही Signal भी आपको End-to-end encryption की सुविधा देता है. यानी मैसेज को Sender और Reciever के अलावा कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता.

2/6

Group Chat

WhatsApp की तरह ही आप Signal ऐप में भी Group बना सकते हैं. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप की तरह ही सिग्नल में भी आप कई लोगों को admin बना सकते हैं. इसके अलावा Group info भी एडिट कर सकते हैं.

3/6

Media sharing

आप Signal App में फोटो और वीडियो फाइल भी शेयर कर सकते हैं. दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की तरह ही Signal भी हर तरह के फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.

4/6

Desktop support

आप सिर्फ मोबाइल में ही नहीं बल्कि लैपटॉप और डेस्कटॉप से भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

5/6

Audio messages

मैसेज को टाइप करने की जगह आप ऑडियो मैसेज भी भेज सकते हैं. 

6/6

Calling support

जैसे आप WhatsApp से ऑडियो या वीडियो कॉलिंग करते हैं, वैसे ही Signal भी आपको कॉलिंग सपोर्ट देता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link