Li-Fi Technology: अब Li-Fi से चलेगा Internet, Airtel और Jio लाएंगी ये नई तकनीक

Li-Fi एक नई टेक्नोलॉजी है. इसमें इंटरनेट डेटा को फाइबर या सेटेलाइट की बजाए लाइट बीम्स (Light Beams) की मदद से ट्रांसफर किया जाता है.

Wed, 16 Dec 2020-12:38 pm,
1/5

भारत में Li-Fi का हो चुका है सफल परीक्षण

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गूगल ने भारत में Project X के तहत Li-Fi टेक्नोलॉजी का आंध्र प्रदेश में सफल परीक्षण हो चुका है. 

 

2/5

Google कर रही Airtel और jio से बातचीत

टेक दिग्गज Google इस नई Li-Fi टेक्नोलॉजी को भारत में लॉन्च करने के लिए Airtel और Reliance Jio से बातचीत कर रही है. ET की खबर के मुताबिक  बहुत जल्द Airtel और Reliance Jio पूरे देश में इस तकनीक को लागू करने का काम शुरू कर सकती हैं.

 

3/5

क्या है Li-Fi

Li-Fi एक नई टेक्नोलॉजी है. इसमें इंटरनेट डेटा को फाइबर या सेटेलाइट की बजाए लाइट बीम्स (Light Beams) की मदद से ट्रांसफर किया जाता है. लाइट बीम्स एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी वायर या कनेक्शन के डेटा ट्रांसफर करते हैं. ये सुदूर इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल करने में कारगर है.

 

4/5

20 गुना ज्यादा फास्ट हो जाएगी इंटरनेट स्पीड

Project X के तहत Li-Fi से इंटरनेट स्पीड 20 गीगाबाइट्स(gbps) तक बढ़ जाती है. बताते चलें के मौजूदा इंटरनेट स्पीड 1 गीगाबाइट्स तक ही सीमित है.

 

5/5

एक कनेक्शन से 20 किमी तक का कवरेज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Li-Fi का एक सेटअप लगाने पर लगभग 20 किमी के रेडियस को कवर किया जा सकता है. इस 20 किमी दायरे में यूजर्स फास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link