Apple iPhone 11 Pro के लोगो डिजाइन में मिली बड़ी गलती, फिर भी महंगे दाम पर बिक गया फोन

परफेक्शन के लिए प्रसिद्ध आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने एक बड़ी गलती कर दी है. लेकिन उसकी इस गलती ने कंपनी को नुकसान पहुंचाने के बजाय कई हजारों का फायदा पहुंचाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

1/5

गलत जगह प्रिंट हुआ Apple Logo

दरअसल, आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) की एक युनिट में फोन के छपा Apple का लोगो थोड़ी अलग जगह पर प्रिंट हो गया और इसी गलती के साथ ये फोन मार्केट में आ गया.

2/5

इंटरनल अचिवर ने ट्वीट किए फोटो

Internal Archive नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गईं तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि फोन का लोगो सेंटर से थोड़ा अलग जगह पर है. 

3/5

करोड़ों में से एक केस

ऐपल जैसी कंपनी से इस तरह की गलती होना बहुत बड़ी बात है. आमतौर पर ऐसा करोड़ों में से एक केस में होता है. लेकिन फिर भी कंपनी को नुकसान के बजाय फायदा हो गया. 

4/5

2.01 लाख रुपये में बिका 81 हजार का फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 11 Pro के युनिट में लोगो प्लेसमेंट की जगह गलत होने के बावजूद ये फोन 2.01 लाख रुपये में बिक गया. इस फोन की ऑरिजनल कीमत 81,900 रुपये है.

5/5

करोड़ों फोन में अनोखा पीस

फोन के महंगा बिकने के पीछे बड़ी वजह उस फोन की यूनिकनेस है. खरीददार का कहना है कि इस तरह की गलती कंपनी से नहीं होती, इसलिए ये करोड़ों में अनोखो पीस है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link