Tinderella: आया `Thursday` डेटिंग ऐप, जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन करेगा काम

कंपनी ने साफ कहा है कि सिंगल होना कोई गुनाह नहीं है. ऐसे में लोगों को डेटिंग ऐप पर समय बिताने की वजह असली दुनिया को देखने में ज्यादा समय बिताना चाहिए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 27 Apr 2021-6:36 pm,
1/5

नया डेटिंग ऐप लॉन्च

लंदन: अब फालतू के डेटिंग ऐप्स को भूल जाइए, क्योंकि लगातार इन ऐप्स पर समय बिताने के बावजूद आपको अपना मनचाहा साथी नहीं मिलता. ऐसे में ब्रिटेन में एक कंपनी ने खास डेटिंग ऐप तैयार किया है, जो सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन काम करेगा. कंपनी का कहना है कि जिंदगी और भी है दोस्त, डेटिंग ऐप से बाहर भी. 

2/5

कंपनी का खास मकसद

इस आईटी कंपनी ने टिंडेरेला बोले जा रहे इस ऐप को बनाया है, जिसका नाम 'Thursday' है. इसका नाम थर्सडे होने के पीछे कंपनी ने एक दिलचस्प वजह बताई है. कंपनी का कहना है कि ये डेटिंग ऐप सिर्फ थर्सडे को ही काम करेगा, क्योंकि बाकी के 6 दिन आपको जिंदगी जीना भी जरूरी है. 

3/5

1.10 लाख से ज्यादा डाउनलोड

कंपनी ने अभी इस ऐप को लंदन और न्यूयॉर्क में ही लांच किया है. इतने कम समय में ही थर्सडे नाम का ये ऐप खूब पॉपुलर हो गया है. इसे अबतक लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. कंपनी का कहना है कि हर रोज डेटिंग पार्टनर खोजना और फिर निराशा में डूब जाना, क्योंकि आपको कोई मिला नहीं. इस समस्या से ये ऐप निजात दिलाएगी.

4/5

सिर्फ एक दिन डेटिंग

कंपनी ने साफ कहा है कि सिंगल होना कोई गुनाह नहीं है. ऐसे में लोगों को डेटिंग ऐप पर समय बिताने की वजह असली दुनिया को देखने में ज्यादा समय बिताना चाहिए. कंपनी ने इसीलिए इसके एक्सेस के लिए सिर्फ एक दिन का समय दिया है. और आपको अगर साथी मिल जाता है, जो उससे आप असली दुनिया में मिलें. हालांकि कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी पर अच्छा खासा जोर दिया है. 

5/5

कुछ समय में इन शहरों में मिलेगी सेवा

लंदन बेस्ड इस कंपनी का कहना है कि थर्सडे ऐप अभी भले ही लंदन और न्यूयॉर्क में ही काम कर रहा है, जल्द ही इसका डब्लिन, कार्डिफ और ग्लास्गो जैसे शहरों में विस्तार किया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि अभी तक इस ऐप के 1 लाख 10 हजार से ज्यादा डाउनलोग हो चुके हैं. और कई लोगों को तो बहुत कम ही समय में उनके मनचाहे पार्टनर भी मिल गए हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link