अब वर्चुअल दुनिया में खरीदें जमीन, किराये पर दें और घर बैठे कमाएं पैसे, बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली. तकनीकी के इस दौर में कुछ समय से वर्चुअल दुनिया, जिसे मेटावर्स (Metaverse) का नाम दिया गया है, की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इस ऑनलाइन दुनिया में वो सब कुछ होता है जों हमारी असल दुनिया में होता है. हाल ही में, ये देखा गया है कि आप आसानी से इस वर्चुअल दुनिया में जमीन खरीद सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे हो सकता है..
मेटावर्स में खरीदें जमीन
आपको बता दें कि अब ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मेटावर्स यानी वर्चुअल दुनिया में जमीन खरीदना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि आने वाले समय में हर कोई मुख्य रूप से मेटावर्स में ही जमीन खरीदेगा और बेचेगा.
आसमान छू रही है जमीन की कीमत
मेटववर्स में प्लॉट्स की कीमत अभी से ही आसमान छूने लगी है क्योंकि लोग यहां प्रॉपर्टी लेने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं.
प्रॉपर्टी खरीदने का तरीका
मेटावर्स में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको https://metaverse.properties/ इस वेबसाईट पर जाना होगा और फिर यहां अपना मनपसंद एरिया चुनकर, वहां के प्लॉट को खरीदने के लिए ‘बाय’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
मेटावर्स पर जमीन दें किराये पर
मेटावर्स में जमीन खरीदकर आप पैसे भी कमा सकते हैं. आपको बता दें कि मेटावर्स में आप जो भी जमीन खरीदते हैं, आप उसपर किराया भी ले सकते हैं और इस तरह घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
बेच सकते हैं कपड़े भी
आपको बता दें कि कई सारे ब्रांड्स ने मेटावर्स की मार्केटप्लेस में जगह खरीद ली है और वो वहां कपड़े भी बेच रहे हैं, इस तरह भी आप वर्चुअल दुनिया में पैसे कमा सकते हैं.