OnePlus ला रहा कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए सबकुछ
OnePlus इस साल अपने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कुछ फ्लैगशिप फोन्स होंगे तो कुछ मिड रेंज. 4 अप्रैल को OnePlus अपना सबसे शानदार फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OnePlus Nord CE 3 Lite है. पहले फोन को आईएमडीए द्वारा प्रमाणित किया गया था. अब इसको गीकबेंच पर देखा गया है. प्लेटफॉर्म पर Nord CE 3 Lite के दमदार चिपसेट का पता चलता है. आइए जानते हैं फोन के बारे में खास बातें...
OnePlus Nord CE 3 Chipset
गीकबेंच के मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 को मॉडल नंबर CPH2465 के रूप में देखा गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC द्वारा संचालित होगा. इसमें 8GB रैम होगी. इसके अलावा फोन Android 13 को बूट करेगा.
OnePlus Nord CE 3 Color Options
OnePlus Nord CE 3 को दो कलर्स (ब्लैक और लाइम) में पेश किया जाएगा. इस चीज की जानकारी टिपस्टर मैक्स जंबोर ने दी है. लाइम वही कलर है, जो सैमसंग अपने फोन्स के साथ लाता है.
OnePlus Nord CE 3 Specs
OnePlus Nord CE 3 में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा. इसके अलावा फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें जरबदस्त सेंसर्स मिलने वाले हैं.
OnePlus Nord CE 3 Camera
OnePlus Nord CE 3 में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. बायोमेट्रिक्स के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करेगा.
OnePlus Nord CE 3 Battery
OnePlus Nord CE 3 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. यह झटपट चार्ज होगा और दिन भर आराम से चलेगा. लीक्स की मानें तो फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा.