आपके पास भी आया है `Facebook` से मेल तो हो जाएं सावधान! हो सकता है भारी नुकसान

Online Scam Fake Facebook Mails Alert: इंटरनेट का इस्तेमाल जितना बढ़ रहा है, साथ में ऑनलाइन स्कैम के मामले भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता लगा है कि जीमेल (Gmail) और हॉटमेल (Hotmail) यूजर्स के पास एक खतरनाक मेल आ रहा है जो उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. ये मेल भेज तो स्कैमर रहे हैं लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है कि ये मेल `फेसबुक` (Facebook) से आया है. ये फ्रॉड ईमेल यूजर्स के जरूरी डिटेल्स चुराने के उद्देश्य से भेजा जा रहा है और बहुत शातिर तरह से ये प्लान एक्जीक्यूट किया जा रहा है..

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 03 Jul 2022-2:42 pm,
1/5

फेसबुक के नाम से आ रहे हैं फर्जी मेल: express.co.uk की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि Trustwave के साइबर-सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि Hotmail, Gmail Outlook आदि के यूजर्स के पास एक फर्जी मेल आ रहा है जिसमें लिखा है कि उनका Facebook अकाउंट डिलीट होने वाला है. मेल में एक लिंक भी शामिल है और मेल में लिखा है कि दिए गए लिंक पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकता है. 

2/5

फेक मेल में क्या-क्या लिखा है: लोगों के पास स्कैमर्स जो मेल भेज रहे हैं, वो 'फेसबुक सपोर्ट टीम' के नाम से आ रहा है. इस मेल में लिखा है, 'आपका पेज डिलीट होने वाला है क्योंकि हमारे कम्यूनिटी स्टैन्डर्ड्स का उल्लंघन हुआ है. अगले 48 घंटों में अगर हमारे पास आपकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो आपका पेज अपने आप डिलीट हो जाएगा. इस फैसले के खिलाफ 'अपील' करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.'

3/5

फेसबुक डिटेल्स चुराई जा रही हैं: मेल में दिए गए 'अपील' बटन पर जैसे ही यूजर क्लिक करता है, उनको एक फेसबुक पेज पर लेकर जाया जाता है, जहां किसी 'अधिकारी' से चैट करते समय यूजर से नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और कभी-कभी तो टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन कोड भी मांगा जाता है. इस तरह हैकर आप से फेसबुक के नाम पर तमाम निजी इन्फॉर्मेशन ले लेते हैं. 

4/5

स्कैम का नतीजा: आपकी निजी जानकारी लेकर आप न सिर्फ अपने खुद के फेसबुक अकाउंट का एक्सेस खो देंगे, साथ ही, आपके पासवर्ड्स रीयूज करके हैकर उसका गलत फायदा भी उठाएगा. आपके घर के पते और फोन नंबर से हैकर आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकता है जो और भी ज्यादा नुकसानदायक होगा. 

5/5

इस तरह रहें सुरक्षित: आपको बता दें कि जैसे ही इस स्कैम को रिपोर्ट किया गया, इससे जुड़े फेक फेसबुक पेज हटा दिए गए लेकिन खतरा टला नहीं है. इस स्कैम से बचे रहनेके लिए इस तरह के किसी भी मेल को गंभीरता से न लें, जिनसे मतलब नहीं है उन मेल्स का जवाब न दें और अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें. ऑनलाइन स्कैम्स आजकल बहुत बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link