ये हैं 2020 के दमदार Phones, अब 2021 में बेहद कम दाम में खरीदने का है मौका

2020 में कुछ दमदार फोन लॉन्च हुए थे. जिन्होंने अपने स्पेसिफिकेशन और फीचर के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इन फोन के दामों में 2021 में काफी कटौती हुई है. इस फेहरिस्त में सुपर प्रीमियम और मिड रेंज फोन शामिल है. इन फोन में Xiaomi, OnePlus, Samsung जैसी कंपनियों के फोन है. आइए जानते हैं इन फोन के बारे में.

1/6

OnePlus 8 Pro

​OnePlus 8 Pro फोन अप्रैल, 2020 में लांच किया गया था. फोन 8 जीबी और 12 जीबी दो वर्जन में उपलब्ध है. इसकी क्रमश:  कीमत 48,999 और 53, 999 है. यह कीमत कटौती के बाद की है. इसकी बैटरी 4150 MAH की है. 30W की फास्ट चार्जिंग है. साथ ही वायरलैस रिवर्स चार्जिंग की सुविधा है. इसकी कीमत में इस साल दो हजार रुपये की कटौती हुई है. 

 

2/6

Samsung Galaxy S20 FE

Samsung Galaxy S20 FE की कीमत में भी तीन हजार रुपये की कमी आई है. तीन हजार रुपये की कमी के बाद यह 37,999 रुपये में उपलब्ध है. स्मॉर्टफोन की कीमत में फरवरी में 9000 रुपये की कटौती की गई थी, तब यह 40,999 रुपये में मिल रहा था. इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का है. स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर है. इसकी बैटरी 4500 mAh की है. 

3/6

​Xiaomi Mi 10T Pro

​Xiaomi Mi 10T Pro को अक्तूबर, 2020 में लांच किया गया था. इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा है. 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाला इस फोन की कीमत 39,999 थी. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरी है और 5000  mAh की बैटरी है.

4/6

Oppo Find X2

​Oppo Find X2 की कीमत में 7000 रुपये की कमी आई है. इसे जून,2020  में 64,990 रुपये में लांच किया गया था. इसमें 12जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है. 

 

5/6

Xiaomi Mi 10

Xiaomi Mi 10 की कीमत में भी इस साल कमी आई है. इसकी कीमत में इस साल पांच हजार रुपये तक की कटौती हुई है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी वैरियंट के साथ इसकी कीमत 49,999 थी जो बाद में घटकर 44,999 हो गई. वहीं 8जीबी और 256 जीबी वैरियंट की कीमत 54,999 थी जो घटकर 49,999 हो गई.

6/6

OnePlus 8T

OnePlus 8T की भी कीमतों में कमी आई है. अक्तूबर, 2020 में लॉचिंग के दौरान इसकी कीमत 42,999 थी. OnePlus 8T दो वैरियंट में उपलब्ध है. 8जीबी और 128 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत क्रमश: 38,999 और 41,999 है. इसमें एक हजार रुपये की कटौती हुई है. इसकी कीमत में फरवरी में 3000 रुपये की कमी की गई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link