PUBG India Update: जल्द Launch हो सकता है New Battle Royale Game Version 2.0

PUBG खेलने वालों के लिए इस साल की सबसे अच्छी खबर आ गई है. अगर आपने Battle Royale Game खेला है तो खुश हो जाइए. कोरियन कंपनी Krafton ने पबजी के Battle Royale Game का Version 2.0 लाने का फैसला कर लिया है. PUBG Mobile India के भारत में Relaunch की चर्चा के बीच बहुत जल्द आप नए गेम का मजा ले सकेंगे.

Jan 08, 2021, 10:11 AM IST
1/5

Battle Royale Game sequel

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक PUBG Battle Royale Game का sequel लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक Battle Royale Game के Version 2.0 पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

2/5

Project XTRM के नाम से हो रही तैयारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गेम को Project XTRM के नाम से पिछले साल की पहली छमाही से ही डेवलप किया जा रहा है. 

3/5

Battle Royale Game Version 2.0 में होंगे कई बदलाव

मोबाइल गेम लवर्स को नए Battle Royale Game के Version 2.0 में पहले ज्यादा मजा आने वाला है. नए PUBG Mobile 2.0 वर्जन में बेहतर गेमपैड, बेहतर मैप, ज्यादा हथियार और अन्य बदलाव देखने को मिल सकता है.

4/5

Battle Royale Game Version 2.0 की जल्द हो सकती है घोषणा

PUBG DATA Miner की मानें तो जल्द ही इसे लेकर ग्लोबल अनाउंसमेंट हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कंपनी इस गेम को PUBG 2.0 के नाम से लॉन्च करने की योजना में थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. PUBG Mobile 2.0 नाम को PUBG 2.0 के मुकाबले ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलने के कयास हैं. इसमें कई बदलाव और नए मैप देखने को मिल सकते हैं. इस बार में ज्यादा जानकारी के लिए हमें अभी इंतजार करना होगा.

5/5

IPO भी हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गेम के सिक्वेल के साथ-साथ IPO लाने की योजना में है. IPO से पहले PUBG 2.0 के लिए मजबूत और पॉजिटिव रिएक्शन से कंपनी को मदद मिलेगी. यह गेम इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. MTN की रिपोर्ट में IPO को 2022 के अंत तक लाने की बात कही गई है. हालांकि IPO लाने की योजना का मतलब यह नहीं है कि कंपनी निश्चित रूप से ही पब्लिक सेक्टर में आएगी. उबर जैसी कंपनी कई साल से IPO लाने की योजना बना रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link