PUBG को पछाड़ Honor of Kings बना Number one game, जानें इसकी खासियत

अगर आप PUBG Mobile के फैन हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. अब PUBG Mobile दुनिया का नंबर वन गेम नहीं रह गया है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक नए गेम Honor of Kings ने PUBG को पछाड़ दिया है. मार्च 2021 के ताजे आंकड़ों के अनुसार अब Honor of Kings सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है.

Apr 13, 2021, 15:39 PM IST
1/5

Honor of Kings

हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के मुताबिक Honor of Kings एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है. ये गेम चीन में पबजी से ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

 

2/5

मार्च में कमाया सबसे ज्यादा पैसा

जानकारी के अनुसार Honor of Kings ने इस साल मार्च महीने में सबसे ज्यादा कमाई की है.

 

3/5

चीन में बहुत पॉपुलर है नया गेम

रिपोर्ट में बताया गया है कि Honor of Kings चीन में बेहद पॉपुलर है. इस गेम चीनी टेक दिग्गज कंपनी Tencent ने तैयार किया है.

 

4/5

पबजी अब दूसरे पायदान पर

कमाई के मामलों में अब पबजी अपने पहने पायदान से नीचे गिर गया है. पहले पायदान पर अब Honor of Kings है. जबकि पबजी अब दूसरे पायदान पर आ गया है.

 

5/5

पिछले साल सितंबर में हुआ था भारत में बैन

बताते चलें कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने पबजी मोबाइल को देश में बैन कर दिया था. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link