PUBG Mobile! लाखों Account किए गए बंद, चेक कर लें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं

अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में PUBG Mobile खेलते हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें. कंपनी ने हाल ही में 11 लाख से ज्यादा अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. ये गेमर्स भविष्य में कभी भी PUBG Mobile गेम नहीं खेल पाएंगे.

Mar 16, 2021, 14:22 PM IST
1/5

PUBG Mobile ने उठाया सख्त कदम

हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के मुताबिक PUBG Corporation ने हाल ही में 11 लाख से ज्यादा अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार PUBG ने 11,10,842 अकाउंट्स को स्थाई रूप से बैन (Permanently Banned) कर दिया है.

2/5

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

PUBG Mobile ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी साझा की है कि कंपनी ने अकाउंट्स को  Ban Pan गेम में गड़बड़ी करने के लिए बैन किया है.

3/5

PUBG Mobile में करते थे गड़बड़ी

जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile ने लाखों गेमर्स की पहचान की है जो गेम में चिटिंग करते हैं. जिन लोगों के अकाउंट बैन किए गए हैं, वो सभी गेम में गड़बड़ी करने के दोषी पाए गए हैं.

4/5

PUBG Mobile 1.3 ग्लोबल अपडेट लॉन्च

बताते चलें कि कंपनी ने PUBG Mobile 1.3 Global Update रोल आउट कर दिया है. 

5/5

PUBG Mobile 1.3 Global Update में कई शानदार फीचर्स

जानकारी के मुताबिक नए अपडेट में Hundred Rhythms Mode और  the Clowns' Tricks Gameplay जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link