PUBG Mobile के लिए दोबारा बना लें अपनी टीम, Relaunch के मिल रहे Hints
अगर आप PUBG Mobile प्रेमी हैं तो एक बार फिर अपनी टीम तैयार करना शुरू कर दें. PUBG Mobile बहुत जल्द भारत में Relaunch हो सकता है. हाल ही में ऐसे पुख्ता संकेत मिले हैं जिनसे साफ पता लग रहा है कि जल्द ही इस गेम को भारतीय गेमर्स के लिए दोबारा लॉन्च कर दिया जाएगा.
क्या हैं नए संकेत?
हमारी सहयोगी वेबसाइट brg.in के मुताबिक PUBG Mobile ने भारत में कई नौकरियां निकाली हैं. इनसे साफ संकेत मिल रहे हैं कि PUBG Mobile Relaunch की कभी भी घोषणा हो सकती है.
कंपनी ने 6 नए पदों के लिए निकाली वैकेंसी
जानकारी के मुताबिक जॉब सर्च साइट LinkedIn में कंपनी ने भारत के लिए 6 नई जॉब्स की वैकेंसी निकाली है. इनमें Senior Marketing Manager, Product Manager, Associate Director, Video Editor और Investment analyst शामिल हैं
अगले कुछ महीनों में रीलॉन्च के संकेत
जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile चलाने वाली कंपनी Krafton आने वाले कुछ महीनों में इस गेम के Relaunch की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
कुछ समय पहले भी निकाली थी एक वैकेंसी
बताते चलें कि PUBG Mobile ने कुछ समय पहले कंट्री मैनेजर के पोस्ट के लिए भी एक जॉब वैकेंसी निकाली थी. इसी से कयास लगाए जा रहे थे कि भारत में जल्द PUBG Mobile की रीलॉन्चिंग हो सकती है.
कंपनी कर रही है सरकार से बातचीत
हालांकि कंपनी ने भारत में दोबारा एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन कुछ समय पहले कंपनी बताया था कि भारत सरकार से बातचीत हो रही है.