PUBG Mobile Update: जल्द आने वाला है Patch Note 11.1, जानें क्या होगा खास

PUBG Mobile Update: पबजी खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. पिछले कई समय से इस गेम में कुछ नए अपडेट की मांग हो रही थी. अब PUBG गेम के लिए कुछ नए अपडेट की घोषणा कर दी है.

Apr 07, 2021, 11:16 AM IST
1/5

Console Update 11.1 - Patch Notes

जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile में नया Console Update 11.1 - Patch Notes आने वाला है. खुद PUBG Mobile ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी है.

 

2/5

मिलेंगे नए गेम्स मोड

PUBG Mobile अपने मौजूदा गेम में हाईलैंड पारामों (highlands of Paramo with updated terrain) और नए गेम्स मोड (new game modes) मिलेंगे.

 

3/5

नए हथियार भी मिलेंगे

नए अपडेट में गेमर्स को नए हथियार भी मिलने वाले हैं. इनमें Mini-14, VSS और SCAR-L शामिल हैं. 

 

 

4/5

आ रहे 10 नए Medals

PUBG Mobile के नए पैचनोट अपडेट में दस नए मेडल (10 new Mastery Medals) भी दिए जाएंगे.

 

5/5

भारत में दोबारा लॉन्च की भी हो रही तैयारी

जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile भारत में दोबारा लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस मामले में सरकार से बातचीत कर रही है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link