Good News! बस PUBG Mobile के लिए करें थोड़ा इंतजार, अब होगा Game Start
बस अब और इंतजार नहीं. पिछले सितंबर से लेकर अब तक PUBG Mobile के दीवाने इस गेम के Relaunch की उम्मीद कर रहे हैं. अब उनका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में कुछ ऐसी हलचल हुई हैं जिनसे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन महीनों में PUBG Mobile भारत में Relaunch हो सकता है.
मिल गई है मंजूरी
91mobiles के अनुसार भारत सरकार ने PUBG Mobile को भारत में Relaunch करने की अनुमति दे दी है.
PUBG Mobile कर सकती है आधिकारिक घोषणा
जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन कंपनी आने वाले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
YouTuber ने किया दावा
एक YouTuber लव शर्मा (GodNixon) ने दावा किया है कि भारत सरकार ने PUBG Mobile India को भारत में Relaunch की अनुमति दे दी है.
PUBG Mobile लंबे से वापसी की कर रही कोशिश
बताते चलें कि PUBG Mobile चलाने वाली कंपनी Krafton पिछले कई महीनों से भारत में Relaunch की कोशिश कर रही है.
सरकार से चल रही है बातचीत
PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने के लिए कंपनी और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत जारी है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.