Raksha Bandhan 2022: राखी पर बहन को Gift देने के लिए बेस्ट हैं ये Smartphone; पाते ही कहेगी- `एक हजारों में मेरा भैया है...`
Raksha Bandhan 2022 Best Smartphone To Gift Sisters: अगस्त का महीना आ चुका है और कुछ ही दिन में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है. अगर आप राखी पर बहन के लिए अच्छा गिफ्ट खरीदना चाहते हैं और बजट ठीक-ठाक है तो हम आपको इस साल के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स बताने जा रहे हैं, जिसको आप गिफ्ट कर सकते हैं. हम आपको शानदार फीचर्स और कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स बताने जा रहे हैं. लिस्ट में Nokia C20 Plus, Samsung Galaxy F22, Moto G31, Poco M4 Pro 5G और Redmi 10 Prime शामिल हैं.
Nokia C20 Plus
Nokia C20 Plus में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले है, और यह Android 11 (Go एडिशन) पर चलता है. स्मार्टफोन को दो साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होगा. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज पर यह फोन दो दिन तक चलेगा. Nokia C20 Plus Unisoc SC9863a प्रोसेसर द्वारा संचालित है, और यह 4,950mAh की बैटरी पैक करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Nokia C20 Plus में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Nokia C20 Plus के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है.
Samsung Galaxy F22
6.4 इंच के एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले से लैस Samsung Galaxy F22की रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. स्मार्टफोन 600 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है. यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है. Samsung का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. 6,000mAh के दमदार बैटरी बैकअप को सपोर्ट करने वाला यह हैंडसेट 15W USB-C फास्ट चार्जर के साथ आता है. सैमसंग के मुताबिक, हैंडसेट 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटे का टॉकटाइम, 24 घंटे इंटरनेट इस्तेमाल और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है. Samsung Galaxy F22 सैमसंग के 3 पर चलता है. फोन ISCOCELL प्लस तकनीक और GM2 सेंसर के साथ 48MP के रियर कैमरे से लैस है, जो 123-डिग्री क्षेत्र के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो लेंस द्वारा समर्थित है. Samsung Galaxy F22 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 12,499 रुपये है.
Moto G31
मोटोरोला का यह कम कीमत वाला स्मार्टफोन 6.4-इंच के एफएचडी+ ओएलईडी पैनल, 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी के हिसाब से इसमें आपको 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज में एक वैरिएंट मिलेगा और 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वैरिएंट मिलेगा. कीमत की बात की जाए तो Moto G31 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है.
Poco M4 Pro 5G
Poco M4 Pro 5G 15,000 रुपये से कम में सबसे अच्छे फोन में से एक है. स्मार्टफोन तीन वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में क्रमशः 15,049 रुपये, 17,069 रुपये और 19,109 रुपये में आता है. Poco M4 Pro 5G में 6.6-इंच फुल एचडी + डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर, 50MP डुअल रेयर कैमरे शामिल हैं.
Redmi 10 Prime
Redmi 10 Prime में 2,400 X 1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.5-इंच FHD + LCD डिस्प्ले, रीडिंग मोड 3.0, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर, 400nits ब्राइटनेस, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट शामिल हैं. Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. Redmi 10 Prime 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक करता है. कीमत की बात की जाए तो Moto G31 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है.