Safety Gadgets For Ladies: घर से बाहर निकलने में अब नहीं लगेगा डर, आज ही अपना लें ये 5 सेफ्टी गैजेट्स; गजब के हैं फीचर्स

Latest Safety Gadgets For Ladies: आजकल असुरक्षा भरे माहौल में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. घर से बाहर निकलने पर कब-कहां, क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में अपने साथ ऐहतियातन सुरक्षा उपाय लेकर चलना बहुत जरूरी हो जाता है.

1/6

महिलाओं के लिए सेफ्टी गैजेट्स

अगर वर्तमान समय की बात की जाएं तो आजकल बहुत सी ऐसी टेक्नॉलॉजी आ गई हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कर सकती हैं. इनमें ऐप, शरीर के विभिन्न अंगों पर पहने जाने वाले डिवाइस और जीपीएस ट्रैकर शामिल हैं. ये सेफ्टी गैजट न केवल महिलाओं को किसी खतरे से बचाते हैं बल्कि इन्हें कैरी और यूज करना भी बेहद आसान है. आज हम आपको ऐसे ही 5 खास गैजट के बारे में बताते हैं. 

2/6

काली मिर्च स्प्रे वाली पिस्तौल

काली मिर्च स्प्रे वाली पिस्तौल (Pepper Spray Pistol) महिलाओं के लिए कानूनी रूप से स्वीकृत सुरक्षा उपायों में से एक है. यह Pepper spray gun दूसरी  Pepper Spray गन से अलग होती हैं. इसे दुश्मन की आंखों पर स्प्रे करने की जरूरत नहीं होती. इसके बजाय इसे दुश्मन पर अंधाधुंध तरीके से कैसे भी स्प्रे किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से सामने वाले की आंखों में तेज जलन और शरीर में काफी खुजली होने लगती है. जिसका फायदा उठाकर आप वहां से निकल सकते हैं. 

3/6

शॉक इफेक्ट के साथ सेफ्टी टॉर्च

शॉक इफेक्ट के साथ रिचार्जेबल सेफ्टी टॉर्च (Safety torch) सभी महिलाओं के लिए एक बहुत ही उपयोगी गैजेट है. इसमें छिपी हुई LED इलेक्ट्रिक फ्लैशलाइट्स का मनुष्यों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इसके इस्तेमाल से वे कुछ समय के लिए अपंगता की स्थिति में आ जाते हैं, जिससे आप अपना बचाव कर वहां से निकल सकती हैं. महिलाएं इस सेफ्टी टॉर्च को अपने बैग का जरूरी हिस्सा बना सकती हैं. 

4/6

साउंड ग्रेनेड वाला ई-अलार्म

साउंड ग्रेनेड एक प्रकार का ई-अलार्म (Sound Grenade E-Alarm) होता है. इसकी जोरदार आवाज 120db तक जाती है. जिससे आसपास के लोग चौकन्ने हो जाते हैं और बदमाश किस्म के लोग भाग खड़े होते हैं. इस सेफ्टी गैजट का वजन केवल 20 ग्राम होता  है. आपको घर, दुकान मे चोरी, डकैती या जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर यह सायरन अपने आप बजने लगता है, जिससे आप बड़े खतरे से बच जाते हैं.

5/6

शरीर पर पहना जा सकता है सेफलेट

सेफलेट (Safelet) एक पहना जाने वाला सुरक्षा उपकरण है, जिसे कोई भी महिला आसानी से पहन सकती है. इसमें दो बटन होते हैं जिनका उपयोग संदेश भेजने और माता-पिता से संपर्क करने के लिए किया जा सकता है. यह यूजर के मोबाइल फोन के साथ सिंक में वॉयस रिकॉर्डिंग भी शुरू कर देता है. कोई भी खतरनाक स्थिति होने पर यह आपके परिवार वालों को तुरंत अलर्ट का मैसेज भेज देता है. जिससे वे इमरजेंसी नंबर डायल कर जल्द मदद मांग सकते हैं.

6/6

महिलाओं के लिए SOS आईवॉच

यह आईवॉच (Eyewatch SOS) आपके आस-पास के ऑडियो और वीडियो को कैप्चर करके रिकॉर्डिंग करता है. साथ ही खतरा होने पर अलर्ट मैसेज को आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भेज देता है. इस ऐप का दावा है कि यह बिना GPRS के काम करता है, इसके बावजूद यह आपकी एकदम सटीक लोकेशन बता सकता है. जब आप खतरे वाली जगह से किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते हैं तो आप 'मैं सुरक्षित हूं' वाले बटन पर क्लिक करके अपने परिजनों को सूचित कर सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link