दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
डिस्प्ले और पावर
सैमसंग गैलेक्सी A71 में 6.7 इंच का फुल-HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इस हैंडसेट में 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. 8GB रैम के साथ यह स्मार्टफोन बेस्ट मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस देगा.
कैमरा क्वालिटी
कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने अपने इस हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर और 5-5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्टोरेज
स्टोरेज की बात करें तो ये हैंडसेट 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
बैटरी और कलर वेरिएंट
सैमसंग गैलेक्सी A71 में 4500mAh पावर की बैटरी है. इसमें USB टाइव-C पोर्ट है. ये हैंडसेट प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
कीमत और अवेलेबिलिटी
इस हैंडसेट की कीमत 29,999 रुपए है. कंपनी के मुताबिक 24 फरवरी से इस स्मार्टफोन की बिक्री सभी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शुरू हो जाएगी.