iPhone में WhatsApp के नाम पर DATA की सेंधमारी, कहीं आप भी तो नहीं बने शिकार?
कंपनी ने कहा कि उनके ऐप को क्लोन करना अपराध है और अगर ऐसा गलत कामों के लिए किया गया, तो इसके खिलाफ कंपनी आपराधिक मामला दर्ज कराएगी.
हैकिंग के शिकार तो नहीं बने आप?
क्या आप iPhone यूजर हैं? क्या आप अपने iPhone में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं? क्या आप सही ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं या आप किसी हैकर की ट्रिक का शिकार होकर अपना पूरा डाटा गवां चुके हैं? अगर आपको अपने वॉट्सऐप पर थोड़ा सा भी संदेह है, तो ये खबर जरूर पढ़ें.
फोन की कार्बन कॉपी तैयार कर सकते हैं हैकर
टोरंटो विश्वविद्यालय की एक टीम ने वॉट्सऐप के ऐसे फेक वर्जन का खुलासा किया है, जो आईफोन यूजर की न सिर्फ निजी जानकारियां चुराता है, बल्कि वो उस पूरे मोबाइल सिस्टम की जानकारी ही चुरा रहा था. इसके दम पर काफी बड़े कारनामे किए जा सकते हैं, क्योंकि आपकी जानकारियों से भरपूर आपके फोन की दूसरी कॉपी किसी और के पास हो तो आप के नाम पर हैकर कुछ भी कर सकता है.
वॉट्सऐप के डिजाइन की क्लोनिंग
जानकारी के मुताबिक इस हैकर ने वॉट्सऐप के डिजाइन की क्लोनिंग की है. वॉट्सऐप की तरह ही वेबसाइट का डिजाइन तैयार किया गया और आपसे उसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया. जिन लोगों ने इस फर्जी वॉट्सऐप का ये वर्जन डाउनलोड कर लिया है, वो अब मुसीबत में हैं. क्योंकि हैकर ने पास न सिर्फ आपका डाटा पहुंच चुका है, बल्कि आपके फोन की यूडीआईडी और आईएमईआई की भी जानकारी उसके पास मौजूद है.
पहले से तय लोगों की डेटा में सेंध
Vice की रिपोर्ट के मुताबिक एक साइट डोमेन config5-dati [.] ऐप डाउनलोड करने के लिए iPhone यूजर्स को ट्रिक कर रही थी. वास्तव में ये ऐप नहीं आईफोन के लिए कॉन्फिगरेशन फाइल थी. जो यूजर्स की पर्सनल और सेंसेटिव इनफार्मेशन जमा कर रही थी. सिटीजन लैब के एक रिसर्चर बिल मार्कजक ने कहा कि ये टारगेटेड था. इसे फैलाने की कोशिश नहीं की गई थी. यानि कि जिसका डाटा उस हैकर को चुराना होता था, उसी के फोन में इसे इंस्टाल कराया जाता था.
वॉट्सऐप का बयान
इस मामले में WhatsApp का बयान भी सामने आया है. कंपनी ने कहा कि ऐप स्टोर से ही वॉट्सऐप डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी से डाउनलोड किए गए वॉट्सऐप को कंपनी टेम्पोररिली बैन कर सकती है. कंपनी ने कहा कि उनके ऐप को क्लोन करना अपराध है और अगर ऐसा गलत कामों के लिए किया गया, तो इसके खिलाफ कंपनी आपराधिक मामला दर्ज कराएगी.
ये भी पढ़ें: दुबई में अजीबोगरीब मामला, सिर्फ 'एक शब्द' बोलने पर ब्रिटिश महिला को जेल में डाला