नया फोन खरीदना चाहते हैं रुक जाइए! दिसंबर में लॉन्च होने जा रहे हैं ये मस्त Smartphone; देखिए पूरी लिस्ट
Upcoming Smartphone In December 2022: स्मार्टफोन का मार्केट काफी बढ़ गया है. पिछले महीने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. इस महीने यानी दिसंबर में भी कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. कोई महीने के शुरुआत में तो कोई आखिर में मार्केट में आएंगे. 5 ब्रांड्स इस महीने अपना स्मार्टफोन ला रहे हैं. उनमें से तीन चीन में होंगे, जबकि दो ग्लोबल मार्केट में आएंगे. इस महीने Xiaomi, Realme, Tecno, iQOO और Tecno के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स को इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है.
Tecno Phantom X2
Tecno इस महीने की शुरुआत में Tecno Phantom X2 लॉन्च करेगा. 7 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस दुबई में होगी. फोन के फीचर्स टिपस्टर्स द्वारा लीक कर दिए गए हैं. फोन में 6.8-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी. फोन में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. फोन में 5,100mAh की बैटरी होगी और Android 12 पर चलने की उम्मीद है.
Xiaomi 13 Series
Xiaomi 13 Series को 1 दिसंबर को लॉन्च किया जाना था. लेकिन लॉन्चिंग को पोसपॉन्ड कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है. लीक्स की मानें तो सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मॉडल लॉन्च होंगे. डिजाइन एक जैसा होगा. वैनिला मॉडल में फ्लैट डिजाइन होगा और प्रो मॉडल में कर्व्ड बॉडी मिलेगी. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है.
Realme 10 Pro Series
Realme 10 Pro Series की लॉन्च डेटा का खुलासा हो गया है. दो मॉडल Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ मार्केट में आएंगे. फोन पहले ही चीनी बाजार में आ चुके हैं तो फीचर्स हमारे सामने हैं. Realme 10 Pro में 6.7-इंच का डिस्प्ले और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन में 108MP का दमदार कैमरा मिलेगा और सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. साथ ही 5000mAh की बैटरी मिलेगी. Realme 10 Pro+ में 6.7-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. 108MP का कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. बैटरी भी 5000mAh की मिलेगी.
Huawei Enjoy 50z and Nova 10 SE
Huawei ने घोषणा की थी कि वो 2 दिसंबर को चीन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और नए मॉडल्स को लॉन्च करेगा. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. कंपनी पहले ही बता चुकी हैं कि दो फोन लॉन्च होंगे, जिनका नाम Huawei Enjoy 50z और Huawei Nova 10 SE है. यह दोनों ही 4जी फोन होंगे और उम्मीद है कि इनकी कीमत भी कम होगी.
iQOO 11 Series and iQOO Neo 7 SE
iQOO 11 सीरीज़ और iQO Neo 7 SE को एक साथ लॉन्च किया जाना है. लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद है कि फोन अगले हफ्ते लॉन्च होगा. iQOO 11 सीरीज में दो मॉडल (iQOO 11 और iQOO 11 Pro) शामिल होंगे. रेगुलर मॉडल में फ्लैट स्क्रीन और प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. प्रो मॉडल में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. वहीं 50MP Sony IMX866 का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. वहीं 200W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलेगी. iQOO Neo 7 SE भी उसी दिन लॉन्च होगा. फोन में 6.78-इंच की स्कीन, 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी होगी.