दिल चोरी करने आ रहे हैं झक्कास फीचर्स वाले ये 5 Smartphones! साल 2022 में होंगे लॉन्च

नई दिल्ली. आज के समय में मार्केट में अनगिनत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आ गई हैं जो साल दर साल नए-नए स्मार्टफोन्स लेकर आती रहती हैं. आज हम उन टॉप पांच स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस साल यानी 2022 में लॉन्च होने वाले हैं. झक्कास फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन्स का फैंस काफी इंतजार भी कर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 08 Jan 2022-1:36 pm,
1/5

iPhone 14

ऐप्पल एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स का फैंस हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐप्पल इस साल iPhone 14 लॉन्च करने जा रहा है जिसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है लेकिन लीक्स का यह कहना है कि ये स्मार्टफोन 12MP की जगह 48MP के कैमरा सेन्सर्स के साथ आएगा और इसके प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स का डिजाइन भी काफी अलग होगा.

2/5

सैमसंग गैलेक्सी S22

सैमसंग का यह स्मार्टफोन इस साल का पहला बड़ा लॉन्च हो सकता है. ये फोन फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है. इसके टॉप मॉडल, Samsung Galaxy S22 Ultra की डिजाइन भी थोड़ी अलग हो सकती है और ये फोन्स नई जेनरेशन के चिपसेट्स पर काम कर सकते हैं.

3/5

हवाई P50

हवाई (Huawei) की ये स्मार्टफोन रेंज चीन में पेश की जा चुकी है और अब यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द इसे ग्लोबली भी लॉन्च कर दिया जाएगा. 4,360mAh की बैटरी और 66W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन में आपको 6.6-इंच ओएलईडी स्क्रीन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप भी मिलेगा.

4/5

गूगल पिक्सल 7

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लेटेस्ट मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च ही सकता है. ज्यादा फीचर्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन खबरों की मानें तो यो फोन Google Pixel 6 का एक पॉलिश्ड वर्जन हो सकता है. इस फोन का कैमरा सेटअप भी पिछले मॉडल की ही तरह होगा.

5/5

वनप्लस 10

लोकप्रिय एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स ब्रांड वनप्लस अपने फ्लैगशिप फोन का नया मॉडल, OnePlus 10 इस साल लॉन्च कर सकता है. जबरदस्त डिजाइन के साथ इस फोन में आपको 80W का कमाल का चार्जिंग सपोर्ट 6.7-इंच की QHD+ स्क्रीन मिल सकती है. इसे जल्द लॉन्च किया जा रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link