बड़े काम के हैं ये सस्ते Tablets, कीमत 15,000 से भी कम
कोरोना की वजह से अभी Online Classes जारी है. ऐसे में पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ऐसे विकल्प तलाशने में लगे हैं जो ऑनलाइन क्लासेज को आसान बनाएं. वाजिब कीमत के टैबलट इस स्थिति में कारगर विकल्प हो सकते हैं. टैबलेट की स्क्रीन स्मॉर्टफोन की तुलना में बड़ी होती है. वहीं लैपटॉप के मुकाबले यह अधिक पोर्टेबल होते हैं. इसके अलावा कीमत के मामले में भी यह किफायती होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ही टैबलेट के बारे में. ध्यान दें, खबर लिखे जानें तक दाम यही है.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite
सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 लाइट टैबलेट 8.7 इंच के होते हैं. इसका डिस्प्ले टीएफटी होता है. इनकी बैटरी 5100mAh की होती है. इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का होता है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 14,999 रुपये की है.
iBall iTab MovieZ tablet
यह टैबलेट डिस्काउंट में मिल रहा है. इसकी कीमत 12,960 रुपये है. इसकी स्क्रीन 10.1 इंच की है. इसकी बैटरी 7000mAh की है.
Lenovo Tab4 8 tablet
यह टैबलेट 11,490 रुपये में है. इसकी स्क्रीन 8 इंच की है. इसकी बैटरी 4850mAh की है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
Panasonic Tab 8 HD tablet
यह टैबलेट 10,499 रुपये का है. इसकी स्क्रीन 8 इंच की है. इसकी रैम 3 जीबी की है और स्टोरेज 32 जीबी की है. इसकी बैटरी 5100mAh की है.
Lenovo Tab M10 FHD Plus tablet
इस टैबलेट की स्क्रीन 10.3 इंच की है. यह डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये का मिल रहा है. इसकी बैटरी क्षमता 5000mAh की है.