6000mAh बैटरी वाले Top-5 Smartphone, 7 हजार रुपये से शुरुआत; फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

Top-5 6000mah Battery Smartphones: जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो पूछता है कि इसकी बैटरी कितने दिन तक चलेगी. अधिकतर स्मार्टफोन्स की बैटरी एक दिन में खत्म हो जाती है. ग्राहक ऐसे स्मार्टफोन्स की तलाश में होते है, जिसकी बैटरी खूब चले और बार-बार फोन को चार्ज करने की जरूरत न पड़ेगा. कई कंपनियों ने मार्केट में 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. लिस्ट में Samsung, Motorola, Realme, GIONEE और Infinix के फोन शामिल हैं. आज हम आपको कम दाम में 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को बताने जा रहे हैं

1/5

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M32 में 6000mah की बैटरी दी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदने का मूड बना चुके हैं, तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,750 है. आप फोन में 1TB का एसडी कार्ड भी लगवा सकते हैं. इसके बैक में चार कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 64MP का है.

2/5

Realme Narzo 30a

रियलमी नारजो 30ए की स्क्रीन 6.51 है. इसमें दो रियर कैमरे हैं, प्राइमरी 13 मेगापिक्सल और सैकेडरी 2 मेगापिक्सल का है. साथ ही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें भी 6000एमएएच की बैटरी है. अगर आप कैमरा क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं, तो यह फोन ले सकते हैं. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में आपको 9,999 में मिल सकता है. 

3/5

Infinix Hot 10 Play

इनफिनिक्स के इस फोन में आपको 6000mah की बैटरी मिलेगी. इसमें 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 8,299 है. यानी 9 हजार में आपको यह शानदार फोन मिल सकता है.

4/5

Motorola G10 Power

Motorola G10 Power 6.51 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. 6000mah बैटरी के अलावा फोन 460 प्रोसेसर और स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है. फोन में पीछे चार कैमरे हैं. प्राइमरी 48 मेगापिक्सल वहीं सैकेडरी 8 मेगापिक्सल और बाकी दो 2-2 मेगापिक्सल्स हैं. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन आपको 10,499 रुपये में मिल सकता है.

5/5

GIONEE Max Pro

अगर आपका बजट 7 हजार रुपये से कम है और अच्छी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आप यह फोन ले सकते हैं. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है. 6000mah बैटरी के अलावा फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन के पीछे दो कैमरे हैं. प्राइमरी 13 और सैकंडरी 2MP का है. सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. आप इस फोन को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link