30,000 रुपये से कम में मिलेंगे यह 5 धांसू Laptop, कमाल की स्टोरेज सुविधा से लेकर धुआंधार प्रोसेसर तक सब होगा इनमें

नई दिल्ली. काफी समय से लैपटॉप की अहमियत हर कुछ समय में बढ़ती ही दिखाई दी है. अब, कोविड के बाद से घरों में इनकी जरूरत और भी बढ़ गई है. हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे लैपटॉप जिनमें हर तरह के फीचर हैं और यह आपको 30,000 रुपये से कम में मिल जाएंगे. आइए इन धांसू लैपटॉप्स के बारे में और जानें...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 15 Aug 2021-1:08 pm,
1/5

एचपी क्रोमबुक 11a

21,999 रुपये का यह लैपटॉप आज के समय के स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. पोर्टेबिलिटी, सरल यूजर इंटरफेस और गूगल असिस्टेन्ट जैसे कई एप्स की सुविधा से लैस यह लैपटॉप और भी कई फीचर्स के साथ आता है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह एक टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इसकि स्क्रीन 11.60 इंच की है, 1366x768 का स्क्रीन रेसोल्यूशन है, 153PPI की पिक्सेल डेन्सिटी और 220nits की पीक ब्राइटनेस भी है. एचपी क्रोमबुक 11a मीडियाटेक MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 4GB की LPDDR4 RAM और 64GB की eMMC स्टोरेज की सुविधा है. साथ ही इसमें वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए पोर्ट, 3.5mm का औडियो जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर है जिससे लैपटॉप का स्टोरेज बढ़ाकर 256GB किया जा सकता है.

2/5

एसस क्रोमबुक फ़्लिप C214

यह लैपटॉप आपको 23,999 का मिलेगा और एक ऐसे टच डिस्प्ले के साथ आता है जिसे फ्लिप करके एक टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 11.6-इंच का एलईडी डिस्प्ले, 1366x768 पिक्सेल्स का एचडी+ स्क्रीन रेसोल्यूशन और 16:9 के ऐस्पेक्ट रेशीयो के साथ इस लैपटॉप में 4GB RAM और 64GB का इंटर्नल eMMC स्टोरेज है जिसे एक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह एसस क्रोमबुक फ़्लिप C214 गूगल की विभिन्न एप्स के साथ आता है और इसमें अगर आप कोई और एप डाउनलोड करना चाहें तो उसके लिए गूगल प्लेस्टोर भी है.

3/5

एसर अस्पायर E ES-15

एसर का 2.4 किलो का, विंडोज़ 10 पर चलने वाला यह लैपटॉप आपको 28,499 की कीमत में मिल जाएगा. 15.6-इंच के डिस्प्ले 1366x768 पिक्सेल रेसोल्यूशन का यह लैपटॉप 2.3GHz 6th जेन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4GB RAM और 1TB HDD के साथ आता है. इसमें इंटेल इंटिग्रेटिड एचडी ग्राफिक्स 520 भी मिलेगा. कनेक्टिविटी की दृष्टि से इसमें वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ, ईथरनेट, 3 यूएसबी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक मल्टी-कार्ड स्लॉट, माइक इन और आरजे45 (LAN) पोर्ट है.

4/5

एचपी 15-BA022AX

29,990 की कीमत वाला यह लैपटॉप 15.6-इंच के डिस्प्ले, 1366x768 पिक्सेल रेसोल्यूशन, 4GB RAM और 500GB के स्टोरेज और 2GB DDR3 AMD रेडियन R5 M430 ग्राफिक्स के साथ आता है और विंडोज़ 10 पर चलता है. एचपी 15-BA022AX 2.4GHz AMD क्वाड-कोर A8-7410 APU द्वारा संचालित है. यह लैपटॉप 2.19 किलो का है और फुल-साइज़ आइलैंड-स्टाइल कीबोर्ड और एचपी ट्रुविज़न एचडी वेबकैम की सुविधाओं से लैस है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई 802.11 एसी, यूएसबी और एचडीएमआई पॉर्ट्स, मल्टी-कार्ड स्लॉट, वीजीए पोर्ट, माइक इन और आरजे45 (LAN) पोर्ट है. 

5/5

लेनोवो आइडिया-पैड ड्यूएट 3

एक किलो से भी काम के वज़न वाला यह लैपटॉप लेनोवो ने इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था. 10.23-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले, 1920x1200 के पिक्सेल रेसोल्यूशन और 330nits की ब्राइटनेस के साथ इस लैपटॉप में 4GB RAM, 128GB एसएसडी और इंटेल इंटिग्रेटिड ग्राफिक्स भी है. इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर द्वारा संचालित लेनोवो आइडिया-पैड ड्यूएट 3 विंडोज़ 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है. कंपनी का दावा है कि एक बयार चार्ज करने के बाद यह लैपटॉप 7 घंटों तक चलेगा. साथ ही, इसमें 5MP का बैक कैमरा, 2MP का सेल्फ़ी-शूटर, एचडी औडियो चिप, दो 1W के डॉल्बी स्पीकर्स, डॉल्बी औडियो और लेनोवो डिजिटल पेन भी है. यह सब कुछ आपको 29,999 रुपये में मिलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link