स्टूडेंट्स के लिए कम कीमत वाले Top-5 Smartphones, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
नई दिल्ली. आज का समय ऐसा है जहां हर उम्र के इंसान के हाथ में एक स्मार्टफोन है, खासकर कि युवाओं और स्टूडेंट्स के. अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए पांच ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो हर तरह के फीचर्स से लैस हैं और हमारे हिसाब से आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं. आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी F22
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है. इस स्टोरेज को एक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके क्वॉड कैमरा सेटअप में आपको 48MP का मेन कैमरा मिलेगा, और बैटरी की बात करें तो यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है. आप इसे फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
हवाई नोवा 3i
हवाई का यह स्मार्टफोन 6.3-इंच की स्क्रीन, 16MP के रीयर कैमरा के साथ 3340mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको 128GB के स्टोरेज की सुविधा मिलेगी और इसकी कीमत 18,229 रुपये है.
ओप्पो F19S
ओप्पो F19S एक बहुत पतला स्मार्टफोन है जो 6.43-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रीयर कैमरा डुअल-कर्व्ड डिजाइन में आता है और मेन लेन्स 48एमपी का है. इसमें आपको 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी और इसकी बैटरी 5000mAh की है. इसे आप फ्लिपकार्ट से 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
iQOO 3
128GB के स्टोरेज वाले इस फोन में आपको क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन सेन्सर 48MP का है. 6.44-इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा, 4440mAh की बैटरी और 55W की सुपर फ्लैश चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 34,990 उपये है.
रियलमी GT 5G
यह फोन 6.43-इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इस फोन की यह खासियत है कि यह बहुत जल्दी गरम नहीं होता है. इसमें आपको 64MP का ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 4500mAH की बैटरी भी मिलेगी. फ्लिपकार्ट पर इसे आप 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं.