Upcoming Smartphones: Samsung से लेकर Realme तक, इस महीने देश में धमाल मचाने आ रहे ये 5 स्मार्टफोन्स

Upcoming Smartphones in India in June 2022: हम हर कुछ सालों पर एक नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं. अगर आप भी अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें लेटेस्ट फीचर्स मिलें, तो हम आपको बता दें कि इस महीने भारत (India) में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. आइए इन फोन्स के बारे में जानते हैं..

1/5

सैमसंग गैलेक्सी F13:  सैमसंग का यह स्मार्टफोन 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में आपको एफएचडी+ एलसीडी स्क्रीन, 6000mAh की बैटरी और 15W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. ये फोन 50MP के मेन सेंसर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आया है और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. 

2/5

टेकनो पोवा 3: ये स्मार्टफोन फिलिपींस में लॉन्च किया जा चुका है और अब 20 जून को इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फोन को 7000mAh की बैटरी, 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W के रीवर्स चार्जिंग सपोर्ट के लिए जाना जा रहा है. इसमें आपको 50MP के प्राइमेरी सेंसर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है.  इसे भी 15 हजार रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है. 

3/5

पोको F4 5G: इस 5G स्मार्टफोन को भारत में 23 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसमें आपको 6.67-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्पीकर के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. Poco का यह स्मार्टफोन कई दिलचस्प फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है. 

4/5

रियलमी C30: 20 जून को इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया जाएगा. इसमें आपको 13MP का सिंगल रीयर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है. ये फोन 5000mAh की बैटरी और 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी कई फीचर्स के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार रुपये से कम हो सकती है.  

5/5

पोको X4 GT 5G: इस 5G स्मार्टफोन में आपको 64MP के प्राइमेरी सेंसर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 20MP का फ्रंट कैमरा, 5080mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. खबरों की मानें तो इस फोन को 23 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास जो सकती है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link