Valentine`s Week में थोड़ा बचके! Dating Apps पर बात करेगी `पूजा` पैसा उड़ा ले जाएगा `रवि`
Valentine`s Week चल रहा है और कल वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन जो सिंगल हैं वो साथी पाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. जिनको पार्टनर की तलाश है, उनको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर कई स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. प्यार के जाल में फंसाकर वो न सिर्फ पैसा चुराते हैं बल्कि पर्सनल डिटेल्स भी चुरा लेते हैं. स्कैमर्स का मुख्य टारगेट ऐसे लड़के होते हैं जो सिंगल हैं. वो फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. जैसे लड़की की फोटो और नाम. वो लड़कों से चैट करके पैसे चुराने की फिराक में होते हैं. ऐसे में अगर आप चैटिंग करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है...
कैटफिशिंग
यह सबसे खतरनाक स्कैम है. इस स्कैम में स्कैमर किसी और की फोटो और पर्सनल इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल करके फेक प्रोफाइल बनाता है. फिर धीरे-धीरे आपसे दोस्ती कर आपसे पैसे या पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करता है. यह जल्दी आपसे पैसे नहीं मांगेगा. आपको भरोसे में लेकर या फिर यह कहें कि पक्की दोस्ती करने के बाद वो शिकार बनाएगा.
फिशिंग स्कैम
फिशिंग स्कैम करने के लिए स्कैमर ईमेल या फिर मैसेज भेजेगा. इसमें मैलवेयर इन्फेक्टेड वेबसाइट भी शामिल हो सकता है जिसका इस्तेमाल आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी करने के लिए किया जा सकता है.
मैलवेयर स्कैम
डेटिंग ऐप्स पर बात करते समय स्कैमर चैटिंग के दौरान ऐसा लिंक शेयर करेगा. जिस पर क्लिक करते ही आपकी सारी निजी जानकारी उसके पास पहुंच जाएगी.
वीडियो कॉल से रहें सावधान
आप जब भी डेटिंग ऐप पर किसी अनजान से बात कर रहे हैं तो वीडियो कॉलिंग करने से बचें. हो सकता है कि सामने वाला स्कैमर हो और आपके वीडियो को मॉर्फ करके कहीं ऐसी जगह लगा दे, जिससे आपको चिंता हो जाए.
चैटिंग से पहले देखें सामने वाले के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
अगर आप साथी पाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको मैच मिल जाता है तो सबसे पहले उसको अच्छी तरह वेरिफाई करें. सामने वाले का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चेक करें. इसके अलावा वो डेटिंग ऐप को चुनें जिसको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर अच्छी रेटिंग मिली हो.