Vi ग्राहकों की होगी फुल मौज, मुफ्त में मिल रहा है ZEE5 का Subscription
इन दिनों ऑनलाइन मूवीज और सीरीज देखना ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है. OTT (Over The Top) प्लेटफॉर्म्स के लिए वैसे तो फीस देनी होती है. लेकिन इन दिनों ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां आपको OTT फ्री में भी दे रही हैं. इस बीच Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने ग्राहकों को ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है. आइए बताते हैं फायदा उठाने का तरीका (Photo:Freepik)
मुफ्त मिल रहा ZEE5 का सब्सक्रिप्शन
टेक साइट telecomtalk के मुताबिक Vi अपने कई रिचार्ज प्लान्स के साथ मुफ्त ZEE5 का सब्सक्रिप्शन दे रही है. ये ऑफर पांच रिचार्ज प्लान्स के साथ उपलब्ध है.
एक साल की वैलिडिटी के साथ मिल रहा ZEE5
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Vi के पांच प्लान्स के साथ ZEE5 सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. सभी प्लान्स के साथ इस सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी एक साल की है.
इन पांच प्लान्स के साथ मिल रहा फ्री सब्सक्रिप्शन
Vi के 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये 795 रुपये और 2,595 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ ZEE5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
Vi के नए ग्राहकों के लिए स्पेशन प्लान
जानकारी के मुताबिक Vi अपने नए ग्राहकों को खास 455 रुपये के रिचार्ज के साथ भी अलग से ZEE5 का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
मिल रहा मुफ्त कॉलिंग और एसएमएस पैक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Vi अपने सभी पांचों रिचार्ज प्लान्स के साथ मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और Free SMS की सुविधा भी दे रही है. हालांकि सभी रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है.