Vivo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 8 हजार रुपये वाला चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- उफ्फ! कितना मस्त है...
Vivo ने चोरी-छिपे एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन का नाम Vivo Y02 है. Vivo का यह लेटेस्ट फोन Vivo Y01 का उत्तराधिकारी है, जिसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. नया लॉन्च हुआ फोन Vivo Y02s से सस्ता है. बता दें, इस मॉडल को इसी साल अगस्त में पेश किया गया था. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 8MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं Vivo Y02 की कीमत और फीचर्स...
Vivo Y02 Price In India
Vivo Y02 की कीमत IDR 1,499,000 (7,760 रुपये) है. फोन को दो कलर (आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे) में लॉन्च किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फोन को अन्य एशियन देशों में पेश किया जाएगा.
Vivo Y02 Specifications
Vivo Y02 में 6.5-इंचका IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो प्रोड्यूस करता है. फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. फोन में सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन के पीछे की तरफ राउंड-शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है. पीछे एक ही कैमरा मिलता है. उसमें 8MP का कैमरा और LED फ्लैश लाइट मिलती है.
Vivo Y02 Battery
Vivo Y02 में 2GB/3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है. लेकिन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Vivo Y02 Features
Vivo Y02 Android 12 Go पर चलता है. फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं. लेकिन एक खामी है और वो है कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. यह काफी हल्का डिवाइस है, इसका वजन सिर्फ 186 ग्राम है.
Vivo Y02 Chip
पिछले कुछ दिनों से लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि यह Helio P22 चिप द्वारा संचालित है, जो 2018 में सामने आई थी.