WhatsApp को टक्कर देने आई थी ये भारतीय कंपनी, अब बंद करना पड़ा App

भले इस वक्त देश में प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर लोग WhatsApp को Bye-Bye कह रहे हों. लेकिन एक समय था जब इस दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप से टक्कर लेने के लिए एक भारतीय कंपनी बाजार में उतरी थी. लेकिन आज इस कंपनी के दरवाजों पर ताला लग गया है.

Jan 19, 2021, 11:33 AM IST
1/5

देसी ऐप Hike हुआ बंद

Business Stadard की रिपोर्ट के मुताबिक देसी ऐप Hike बंद हो चुकी है. सोमवार को इस ऐप को गूगल समेत तमाम ऐप स्टोर्स (App Stores) से हटा लिया गया है.

 

2/5

WhatsApp को टक्कर देने उतरी थी कंपनी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Hike ऐप दुनिया की नंबर वन मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp को टक्कर देने बाजार में उतरी थी. 2016 में पहली बार इस कंपनी ने ऐप स्टोर में दस्तक दी थी.

3/5

1.4 बिलियन डॉलर की लागत से खुली थी कंपनी

Hike ऐप को कविन भारती मित्तल (Kavin Bharti Mittal) ने शुरू किया था. स्टार्टअप (Start-up)के रूप में इस कंपनी को खोलने में लगभग 1.4 बिलियन डॉलर की लागत आई थी.

4/5

चीनी टेक दिग्गज से भी मिला था सपोर्ट

WhatsApp को टक्कर देने की बात हो और चीनी कंपनियां सामने न आए ऐसा हो नहीं सकता. जब Hike ऐप बाजार में आई तो इसे सपोर्ट करने के लिए चीनी टेक दिग्गज Tencent भी साथ आई थी. टेनसेंट ने Hike को कई टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराए थे.

5/5

सुनील भारती मित्तल के बेटे हैं कविन

बताते चलें कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल(Bharti Airtel) के मालिक सुनील भारती मित्तल के बेटे हैं कविन भारती मित्तल (Kavin Bharti Mittal). कविन ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए Hike ऐप बंद करने का ऐलान किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link