WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी पर नाराजगी के बाद फिर दी सफाई, आपके स्टेटस में दिखेगी पूरी डिटेल

#WhatsApp Privacy Policy Status: प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) में किए गए बदलावों को लेकर आलोचना झेल रहे व्हॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने कदम पीछे खींचने का फैसला किया है. कंपनी ने नई पॉलिसी को फिलहाल स्थगित कर दिया है और इसके साथ ही कंपनी लगातार डैमेज कंट्रोल में लगी है. व्हॉट्सऐप (WhatsApp) ने कई राउंड की सफाई के बाद आज (रविवार) को स्टेटस लगाकर प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों तक पहुंचने की कोशिश की.

1/6

व्हाट्सऐप ने स्टेटस लगाकर दी सफाई

#WhatsappStatus: बता दें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में प्राइवेसी पॉलिसी में (Privacy Policy) बदलाव किया था और यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया था, जिसमें बताया गया था कि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए उपयोक्ताओं को 8 फरवरी, 2021 तक नई शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा. इसके बाद बहस शुरू हो गई और कंपनी को पॉलिसी को स्थगित करना पड़ा है. व्हाट्सऐप ने (रविवार) को चार स्टेटस लगाकर प्राइवेसी पॉलिसी पर सफाई देने की कोशिश की.

2/6

यूजर्स की निजता के लिए प्रतिबद्ध

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने पहले स्टेट्स में बताया कि हम आपके (यूजर्स) की निजता (Privacy) के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर फैली गलत जानकारी पर स्पष्ट जानकारी दी.

3/6

पर्सनल चैट को दूसरे पढ़ नहीं सकते

दूसरे स्टेट्स में व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने बताया, 'WhatsApp पर सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होती हैं और आपके पर्सनल चैट को कोई पढ़ या सुन नहीं सकता है.'

4/6

लोकेशन का एक्सेस नहीं करते

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने तीसरे स्टेट्स में बताया, 'व्हाट्सऐप यूजर्स द्वारा शेयर किए गए लोकेशन को एक्सेस नहीं करता है.'

5/6

फेसबुक के साथ शेयर नहीं करते कॉन्टैक्ट

चौथे स्टेट्स में व्हाट्सऐप ने कहा, 'WhatsApp अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक (Facebook) के साथ यूजर्स के कॉन्टैक्ट को शेयर नहीं करता है.'

6/6

फेसबुक के साथ कौन सी जानकारी होती है शेयर

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने स्टेट्स के साथ एक लिंक दिया, जिसमें प्राइवेसी (Privacy) को लेकर जानकारी दी गई है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'आप यह जान सकते हैं कि आपकी कौन सी जानकारी प्राइवेट रहती है और कौन सी जानकारी को हमारी पेरेंट कंपनी फेसबुक (Facebook) के साथ शेयर किया जाता है. हम जो जानकारी शेयर करते हैं उससे हमें यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने और सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link