WhatsApp में हैं ये कमाल के 5 फीचर्स, चैटिंग का मजा कर देंगे दोगुना

WhatsApp इन दिनों हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. घर से लेकर ऑफिस के सभी चैटिंग अब WhatsApp पर ही होती है. WhatsApp में नॉर्मल चैटिंग के अलावा भी कई सारे शानदार फीचर्स हैं. लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे WhatsApp Features जो आपकी चैटिंग को और मजेदार बना देंगे.

Thu, 15 Apr 2021-9:49 am,
1/5

मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं

जी हां, WhatsApp मैसेज भेजने के लिए किसी का नंबर सेव ही रहे ये जरूरी नहीं है. आप किसी नंबर को सेव किए बिना भी मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको ब्राउजर पर https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को पेस्ट करना होगा. यहां XXX की जगह कंट्री कोड और फोन नंबर डालें. इसके बाद आपको Message +91XXXXXXXXXXX on WhatsApp का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक कर मैसेज भेजा जा सकता है.

 

2/5

Last Seen छुपाना भी आसान

WhatsApp का एक शानदार फीचर ये भी है. आप जब भी किसी से बात करते हैं तो उसके लास्ट ऑनलाइन रहने का टाइम भी दिखता है. जाहिर सी बात है कि दूसरे यूजर्स भी आपके Last Seen को देख सकते हैं. अगर आप चाहते हैं को कोई भी आपके Online रहने के टाइमिंग को ट्रैक न करे तो ये संभव है. WhatsApp में राइट साइड में ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं. फिर अकाउंट्स में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें. इसके बाद लास्ट सीन पर जाकर Everyone, My contacts Nobody पर टैप करें.

 

3/5

कर सकते हैं किसी को भी Block

ऐसा नहीं है कि आपके WhatsApp कॉन्टेक्ट में मौजूद सभी से चैट करना जरूरी है. अगर आप किसी व्यक्ति से बात नहीं करना चाहते हैं या फिर उसके मैसेज नहीं देखना चाहते तो Block का ऑप्शन भी मौजूद है. आप इसके लिए अपने चैट विंडो  में सबसे ऊपर तीन डॉट्स को दबाएं. अब यहां आपको More का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां Block पर क्लिक कर दें. 

 

4/5

Font कर सकते हैं चेंज

आपने कई बार WhatsApp पर बोल्ड और इटेलिक फॉन्ट भी देखे होंगे. पहली नजर में लगता है कि किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से WhatsApp पर ऐसे फॉन्ट इस्तेमाल हुए हैं. लेकिन ये सभी फॉन्ट WhatsApp में ही मौजूद हैं. अगर आप किसी को बोल्ड में टेक्सट लिखना चाहते हैं तो आपको टेक्सट के आगे-पीछे * लगाना होगा. वहीं, इटैलिक के लिए टेक्सट के आगे-पीछे _ लगाना होगा. अंडरलाइन के लिए टेक्सट के आगे-पीछे ~ लगाना होगा.

 

5/5

WhatsApp Live Location

WhatsApp में किसी के साथ लोकेशन शेयर करना ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन अभी भी ज्यादातर यूजर्स WhatsApp में Live Location का इस्तेमाल नहीं करते हैं. दरअसल आप किसी को लोकेशन बताने की बजाए खुद भी डायरेक्शन बता सकते हैं. इसके लिए दूसरे यूजर्स को अपना Live Location शेयर करने को कहें. फिर आप उसे Real Time लोकेशन बता सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link