WhatsApp Voice Message: जुड़ गया है ये खास फीचर, अब आएगा Chatting का मजा

WhatsApp समय-समय पर नए Updates लेकर आता रहता है. अब इस इस अपडेट के बाद WhatsApp पर Voice Message को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर प्ले किया जा सकता है. इस अपडेट को Android के साथ iPhone यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 28 May 2021-12:45 pm,
1/5

इतनी होगी प्लेबैक स्पीड

WhatsApp के इस फीचर को आप WhatsApp Web और डेस्कटॉप क्लाइंट्स पर भी प्ले कर पाएंगे. इससे आप वॉयस मैसेज के प्लेबैक स्पीड को 1.0X, 1.5X और 2.0X तक बढ़ा सकते हैं. यानि WhatsApp इस पर जैसे ही आपको कोई वॉयस मैसेज मिलेगा, आप प्लेबैक स्पीड बटन से उसकी स्पीड अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं. 

2/5

Laugh It Off

इस नए अपडेट में WhatsApp की ओर से नए स्टिकर पैक Laugh It Off को भी जारी किया गया है. इसमें 28 एनिमेटेड स्टिकर्स शामिल किए गए हैं. आप अपने हिसाब से कोई भी स्टिकर सेलेक्ट कर सकते हैं. Laugh It Off स्टिकर पैक को iPhone और Android दोनों यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. 

3/5

ये Version करना होगा Download

WhatsApp के इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Android वर्जन 2.21.9.15 और WhatsApp iOS वर्जन 2.21.100 डाउनलोड करना होगा. आपको इसमें प्लेबैक स्पीड टॉगल का विकल्प दिया जाएगा. जिसके बाद आप स्पीड को अपने हिसाब से 1x to 1.5x और 2x पर स्विच कर सकते हैं. 

 

4/5

Desktop के लिए भी उपलब्ध

ये टॉगल ऑडियो सीकबार के सामने मौजूद होगा. अब प्लेबैक स्पीड के स्विच पर टैप करने के बाद आप अलग-अलग स्पीड में वॉयस मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. आप इन फीचर्स को WhatsApp Web और डेस्कटॉप वर्जन 2.119.6 पर यूज कर सकते है. 

 

5/5

WhatsApp की नई Policy पर विवाद

बता दें कि Whatsapp, केंद्र सरकार की ओर से तैयार नए डिजिटल नियमों के खिलाफ है. Whatsapp का कहना है कि नए नियमों के कारण पूछने पर बताना पड़ेगा कि सबसे पहले किसने मैसेज भेजा. इससे यूजर्स की प्राइवेसी प्रभावित होगी. Whatsapp के मुताबिक, यूजर्स का चैट ट्रेस करना मतलब हर मैसेज का फिंगरप्रिंट पास रखना. इससे प्राइवेसी जैसे फंडामेंटल राइट का उल्लंघन होगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link