WhatsApp पर आ गया जबर्दस्त feature, Password Protected हो गया है आपका Backup Data
वैसे तो WhatsApp इन दिनों अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर विवादों में है. लेकिन इसके बावजूद चैटिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट कर रहा है. इसी कड़ी में ऐप में नया फीचर आ गया है. ये फीचर आपके चैटिंग को और भी सुरक्षित बना देगा.
क्या है नया WhatsApp Update
जानकारी के मुताबिक WhatsApp ने अब आपकी चैटिंग हिस्ट्री को भी encrypted कर दिया है. यानी अब आपकी चैट हिस्ट्री (Chat History is protected) भी पूरी तरह से सुरक्षित होगी. आपकी चैट हिस्ट्री को आपके अलावा कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा.
चैट हिस्ट्री होगी पासवर्ड प्रोटेक्टेड
WhatsApp के नए अपडेट पर निगरानी रखने वाली साइट WaBetaInfo ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अब चैट हिस्ट्री भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो गया है. यूजर्स अपने चैट हिस्ट्री को किसी हार्ड ड्राइव या ईमेल में रख सकते हैं. लेकिन अब इस हिस्ट्री को खोलने के लिए भी एक पासवर्ड की जरूरत होगी.
प्राइवेसी के लिए अहम है ये कदम
जानकारों का कहना है कि भले WhatsApp चैट्सAnd प्राइवेसी के लिहाज से सुरक्षित हैं. लेकिन एक बार चैट हिस्ट्री WhatsApp से बाहर जाते ही खुली किताब जैसे हो जाते थे. WhatsApp के नए कदम से आपकी निजी चैट्स अब कोई दूसरा व्यक्ति कभी नहीं देख पाएगा.
एंड्रॉयड और iOS के लिए फीचर लॉन्च
जानकारी के मुताबिक एंड्रॉयड और iOS फोन यूजर्स अब इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स को इस नए फीचर का नोटिफिकेशन मिलने लगा है.
WhatsApp चैट्स लीक के लिए बैकअप ही जिम्मेदार
बताते चलें कि WhatsApp अपने सभी चैट्स को end-to-end encrypted होने का दावा करता है. इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में WhatsApp लीक की खबरें आती रही हैं. जानकारों का कहना है कि चैट लीक्स की एक वजह बैकअप है जो कभी पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं थे.