WhatsApp पर Admin खुद को न समझे खलीफा! ये 5 काम किए तो पुलिस ले जाएगी पीटते हुए जेल

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं. वॉट्सएप पर कई ग्रुप्स बना दिए जाते हैं. जैसे परिजनों का, दोस्तों का और ऑफिस का. जिसमें एक एडमिन होता है, जिसके पास कई अहम राइट्स होते हैं. वो न सिर्फ किसी को जोड़ सकता है, बल्कि रिमूव भी कर सकता है. पावर होने के साथ एडमिन के कंधों पर कई जिम्मेदारियां भी होती हैं. जैसे ग्रुप में कई कोई गैरकानूनी काम किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन की ही होती है. ऐसे में ग्रुप एडमिन को पता होना चाहिए कि कैसा कंटेंट ग्रुप में शेयर किया जा रहा है. नहीं तो ग्रुप एडमिन को जेल भी हो सकती है.

1/5

देश विरोधी कंटेंट शेयर न करे

वॉट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी कंटेंट शेयर न करे. इससे एडमिन को जेल हो सकती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत में एक वॉट्सएप ग्रुप एडमिन को सोशल मीडिया साइट पर कथित रूप से 'राष्ट्र-विरोधी' टिप्पणी फैलाने के लिए हिरासत में लिया गया था.

2/5

न करें फोटो और वीडियो लीक

वॉट्सएप ग्रुप पर बिनी इजाजत के किसी की भी पर्सनल फोटो या वीडियो शेयर न करें. यह अपराध के दायरे में आता है. इस पर कार्रवाई भी हो सकती है. फिर चाहे वो एडमिन हो या कोई और.

3/5

हिंसा भड़काने वाले पोस्ट न करें

ग्रुप पर अगर कोई धर्म का अपमान करने वाला वीडियो या कोई पोस्ट करता है, तो इस मामले में जेल भी जाना पड़ सकता है.

4/5

अश्लील कंटेंट से रहें दूर

अश्लील कंटेंट शेयर करना अपराध के दायरे में आता है. वॉट्सएप पर मैसेज शेयर करना जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी शामिल है या वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देना अवैध है. ऐसे में जेल की सजा का प्रावधान है.

5/5

फेक न्यूज न करें शेयर

वॉट्सएप पर कोई भी  कुछ भी लिखकर पोस्ट कर देता है और उसे सर्कुलेट कर दिया जाता है. हाल ही में, एक नया कानून बनाया गया था जो लोगों को उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति देता है जो फर्जी खबरें फैलाते हैं और फर्जी खाते बनाते हैं. वॉट्सएप ऐसे अकाउंट्स को डिलीट कर देगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link