WhatsApp पर गलती से Delete हो गया है Video या Photo? इस Trick से एक झटके में करें Restore

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप (WhatsApp) पर दुनिया भर में लाखों एक्टिव यूजर्स हैं, जो रोज ऐप पर ज्यादा समय बिताते हैं. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप में मैसेज के अलावा फोटो, वीडियो और कई मीडिया फाइल्स भी शेयर की जाती हैं. लेकिन अक्सर स्टोरेज की कमी होने के कारण यूजर्स फाइल्स को वॉट्सएप से डिलीट कर देते हैं और ऐसे में कई महत्वपूर्ण फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डिलीट हुई फाइल्स को रिस्टोर भी किया जा सकता है. इसके लिए एक शानदार तरीका है. आइए जानते हैं...

मोहित चतुर्वेदी Fri, 02 Dec 2022-11:33 am,
1/5

गैलरी में सेव होती हैं वॉट्सएप फोटो

वॉट्सएप डिफॉल्ट रूप से फोटो को फोन की गैलरी में सेव करता है. यदि आप वॉट्सएप से फोटो या वीडियो डिलीट भी कर देते हैं तो उसको गैलरी में जाकर देख सकते हैं. Google Photos में फोटो सेव हो जाते हैं. 

2/5

Google ड्राइव या iCloud से WhatsApp Backup कैसे रिस्टोर करें

ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव और iOS यूजर्स के लिए iCloud पर चैट और मीडिया बैकअप लेता है. अगर डेली बैकअप के बाद मीडिया हटा दिया है, तो आप अपने डिवाइस पर गूगल ड्राइव या iCloud से बैकअप रिस्टोर कर सकते हैं. 

3/5

बैकअप से रिकवर करने के लिए क्या करें

सबसे पहले अपने डिवाइस पर वॉट्सएप को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें. उसी नंबर से फिर सेटअप करें.

4/5

अनइंस्टॉल करने के बाद फिर करें इंस्टॉल

बैकअप से डेटा को रिस्टोर करने के लिए पूछा जाएगा, उसको स्वीकार करें. एक बार सेटअप फुल हो जाने के बाद मीडिया और कनवर्जेशन बैकअप रिकवर हो जाएंगे. 

5/5

वॉट्सएप मीडिया फोल्डर को चेक करें

WhatsApp मीडिया को मीडिया फोल्डर से रिस्टोर करने का ऑप्शन केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है. सबसे पहले फाइल एक्सप्लोरर ऐप ओपन करें. वॉट्सएप फोल्डर में जाएं और फिर मीडिया और वॉट्सएप इमेज फोल्डर पर जाएं. यहां आपको सभी तस्वीरें दिख जाएंगी. यहां आप डिलीट हुई फोटो या मीडिया को भी ढूंढ सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link