WhatsApp पर गर्लफ्रेंड के साथ करें ऐसा मजेदार Prank, Chat खोलते ही गुस्से में कहेगी- ऐसा मजाक मुझे पसंद नहीं...
WhatsApp Pranks Tricks: WhatsApp ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है. एक समय था जब कॉल करने के लिए या मैसेज भेजने के लिए काफी पैसे खर्चने पड़ते थे. लेकिन अब इंटरनेट की मदद से फ्री में कॉल या मैसेज किए जा सकते हैं. यह काम वॉट्सएप (WhatsApp) से आसानी से हो जाता है. इस एप को और मजेदार बनाने के लिए लोग टिप्स और ट्रिक्स को ढूंढते रहते हैं. थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करके लोग लाइफ को और मजेदार बना देते हैं. ऐसे में हम आपको मजेदार ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपका अपना खास इरिटेट हो जाएगा. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में...
एक सेकंड में Send हो जाएंगे 100 मैसेज
अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त या फिर रिश्तेदार के साथ प्रैंक करने का सोच रहे हैं. तो वॉट्सएप के जरिए आप सामने वाले से मजाक या फिर उसको इरिटेट कर सकते हैं. इस मजेदार ट्रिक से आप एक सेकंड में एक साथ 100 मैसेज भेज सकते हैं.
परेशान हो जाएगा सामने वाला
जैसे ही सामने वाले के पास मैसेज पहुंचेगा तो कई सेकंड तक फोन बजता रहेगा. जैसे ही वो चैट बॉक्स खोलेगा तो एक जैसे मैसेज इतनी बार देखकर इरिटेट हो जाएगा या कंफ्यूज हो जाएगा कि आखिर इतने सारे मैसेज एक बार में कैसे आ गए.
थर्ड पार्टी एप का करना होगा इस्तेमाल
इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी पड़ेगी. आपको प्ले स्टोर से मैसेज ब्लास्ट (Message Blast) एप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद एप को इंस्टॉल करें.
एक साथ भेज सकते हैं 100 मैसेज
एप को खोलने के बाद आपको मैसेज आइकन नजर आएगा. आप कुछ भी मैसेज लिखिए. जिसको आप 10 से 100 मैसेज तक भेज सकते हैं. आप सिलेक्ट करें कि आपको सामने वाले को कितनी बार मैसेज सेंड करना है.
वॉट्सएप पर ऐसे चले जाएंगे 100 मैसेज
जैसे आपने 'Hello' लिखा और 100 मैसेज सिलेक्ट कर लिए. नीचे आपको ब्लास्ट बटन नजर आएगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वॉट्सएप एप खुल जाएगा. जिसको आप भेजना चाहते हैं, उसका चैट बॉक्स खोलिए और सेंड बटन दबा दीजिए. सामने वाले के पास 100 मैसेज चले जाएंगे.